ये हैं वो 3 कारण जिसके चलते भारत को है सर्वश्रेष्ठ पदक तालिका की उम्मीद

Webdunia
मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (20:53 IST)
टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। घड़ी की सुइयां जिस रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है, उसी रफ्तार के साथ टोक्यो 2020 नजदीक आ रहा है। ओलंपिक में इस बार कई भारतीय खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है और ऐसा हो भी क्यों न... भई, इस बार संयोग ही कुछ ऐसे बन रहे हैं कि, हर कोई हमारे खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ पदक की आस लगाए बैठा हुआ है।

चलिए आज हम आपको इस लेख के जरिए वो 3 ऐसे कारण बताते हैं कि जो दर्शाते हैं कि इस बार टोक्यो ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स सर्वश्रेष्ठ पदक हासिल कर सकते हैं।

1 . सबसे बड़ा दल

भारत ने 119 खिलाड़ियों सहित टोक्यो ओलंपिक के लिए 228 सदस्यीय दल भेजा है। 119 भारतीय खिलाड़ियों में 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी शामिल हैं। हमारे यह 119 एथलीट्स कुल 85 स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल होगा। इससे पहले रियो ओलंपिक में कुल 118 खिलाड़ियों ने शिरकत की थी।

अब जाहिर सी बात है कि, जब खेलों के महाकुंभ में 119 भारतीय एथलीट्स हिस्सा लेंगे तो पदक की उम्मीद तो बनेगी ही।

2 . अनुभवी खिलाड़ियों की है फौज

टोक्यो 2020 में इस बार हमारे कई सारे अनुभवी एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों में टेनिस दिग्गज सानिया मिर्जा, बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरी कॉम, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के धुरंधर शरत कमल के नाम शामिल हैं।

सानिया मिर्जा और शरत कमल का यह चौथा ओलंपिक है, जबकि मैरी कॉम दूसरी बार ओलंपिक में शिरकत करेंगी। यह सभी खिलाड़ी अनुभवी हैं और इस बार ओलंपिक में इतिहास रचने के लिए बेकरार हैं। खैर, अब ये तो वक्त ही बताएगा कि कौन मेडल जीतने में सफल हो पाता है और कौन नहीं।

3 . तीसरा बाहर होते विदेशी खिलाड़ियों से लाभ

टोक्यो ओलंपिक में कई सारे ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जो चोट के चलते या कोविड को ध्यान में रखते हुए टोक्यो 2020 का हिस्सा नहीं होंगे। टोक्यो ओलंपिक से बाहर रहने वाले एथलीट्स में सबसे बड़ा नाम बैडमिंटन सुपर स्टार कैरोलिना मारिन का है। यह वहीं, मारिन है जिन्होंने रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु को हराकर भारत की उम्मीदों को खत्म कर दिया था। मगर इस बार मारिन चोट के चलते खेलों के महाकुंभ में नजर नहीं आएगी।

टेनिस स्टार और 17वीं रैंकिंग पर काबिज एलेक्स डी मिनौर भी इस बार टोक्यो में शिरकत नहीं करेंगे। उनकी गैरमौजूदगी से सुमित नागल को फायदा देखने को मिल सकता है।

यूएसके की स्विमर सिमोने मैनुएल भी चोट के चलते ओलंपिक का हिस्सा नहीं होंगी। सिमोने का न होने भारतीय स्विमर माना पटेल के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More