नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को भी वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम की एनुअल मीटिंग 2023 में निमंत्रित किया गया है। यह वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस क्लोस्टर्स में होगी। इस वार्षिक बैठक में के देशों के कई नेताओं और विचारकों को बुलाया जाता है जिसमेंवर्ल्ड इकॉनॉमी, क्लाइमेट एक्शन जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इस निमंत्रण के बाद राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके इस सम्मेलन में जाने की पुष्टि करते लिखा है कि मैं दावोस में आयोजित हो रही वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम को अटेंड करने अगले हफ्ते जा रहा हूं। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि वे वहां जाने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं। स्विस आल्पस की सुंदरता के बीच अर्थव्यवस्था, जलवायु और अधिक पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं।
Edited by: Ravindra Gupta