Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिग बॉस 11... हितेन की 'बाहरवाली' बनने की अर्शी खान की कोशिश

हितेन के लिए एक ही 'घरवाली' और 'बाहरवाली'

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिग बॉस 11... हितेन की 'बाहरवाली' बनने की अर्शी खान की कोशिश
बिग बॉस के घर में झगड़ो के अलावा प्यार-मोहब्बत के खेल भी चल रहे हैं। कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी ने अपनी अलग पहचान बनाई है इसलिए वे दूसरे हाउसमेट्स से अलग नजर आते हैं। वे समझदार हैं और घर में उनकी अलग ही पहचान और इज्ज़त है। इस हैंडसम एक्टर पर अर्शी खान की नज़र लगी हुई है। 
 
अर्शी पहले दिन से ही हितेन के साथ फ्लर्ट करती नज़र आ रही हैं, लेकिन हितेन को यह पसंद नहीं है। वे पहले भी कई बार अर्शी को इस तरह का व्यवहार करने के लिए मना कर चुके हैं, लेकिन अर्शी हैं कि मानती नहीं। हाल ही में अर्शी ने हितेन पर एक कमेंट किया। अर्शी ने कहा कि हितेन की एक घरवाली है, जो कि उनकी पत्नी गौरी प्रधान है, और एक बाहरवाली है। बाहरवाली को लेकर अर्शी का इशारा शायद खुद की तरफ है।  
 
इस पर हमारे शांत हितेन ने उनकी पत्नी की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके लिए 'घरवाली' और 'बाहरवाली' एक ही है। इस प्यारे से जवाब पर गौरी का क्या रिएक्शन होता है यह तो नहीं पता लेकिन हम यह कह सकते हैं कि हितेन और गौरी, टीवी इंडस्ट्री के सबसे लवेबल कपल्स में से एक हैं। और अर्शी क्या, इस प्यार को कोई नहीं बदल सकता।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिल्पा शिंदे... खोल रही बिग बॉस 11 में अपनी अच्छाइयों का पिटारा