Telangana Election : मल्लिकार्जुन खरगे बोले- कांग्रेस तेलंगाना में 6 गारंटी लागू करेगी

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (20:24 IST)
Telangana Politics : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को आश्वासन दिया कि यदि पार्टी तेलंगाना की सत्ता में आती है तो वह राज्य में अपनी 6 गारंटी लागू करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक के लोगों से किए गए वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा, हम जो वादे करते हैं उन्हें पूरा करते हैं, लेकिन वे केवल वोट के लिए वादा करते हैं और फिर चले जाते हैं।
 
उन्होंने सवाल किया कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार में किसे फायदा हुआ? खरगे ने संगारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना में कांग्रेस द्वारा घोषित छह चुनावी गारंटी पर प्रकाश डाला और लोगों से राज्य में कांग्रेस को चुनने का आग्रह किया।
 
तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। उन्होंने ‘केसीआर’ के नाम से जाने जाने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए, केसीआर जी जो चाहते थे, करते रहे और खरगे ने पूछा कि इससे किसे फायदा हुआ?
 
उन्होंने कहा, क्या छात्रों, महिलाओं और किसानों को फायदा हुआ? इसीलिए कांग्रेस पार्टी आपको छह गारंटी दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक के लोगों से किए गए वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा, हम जो वादे करते हैं उन्हें पूरा करते हैं, लेकिन वे केवल वोट के लिए वादा करते हैं और फिर चले जाते हैं।
 
कर्नाटक में कांग्रेस की पांच गारंटी के कार्यान्वयन पर संदेह जताने के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेताओं पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी एक लक्जरी बस की व्यवस्था करेंगे और बीआरएस नेताओं को कर्नाटक ले जाएंगे और उन्हें वादों के कार्यान्वयन के बारे में बताएंगे।
 
खरगे ने बीआरएस और भारतीय जनता पार्टी के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा और मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) सवाल करते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? और उनकी ‘बी’ टीम बीआरएस भी यही बात कह रही है। मुझे लगता है कि दोनों के बीच एक गुप्त समझौता है और वे केवल वही काम करते हैं जिससे उन्हें फायदा होता है।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही गरीबों, छात्रों, किसानों, महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अधिकारों के लिए लड़ती है। उन्होंने बीआरएस सरकार पर अपने शासन के पिछले नौ वर्ष में तेलंगाना को पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक के कर्ज के जाल में फंसाने का आरोप लगाया।
 
खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और आजकल बीआरएस के नेता कांग्रेस के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि वह सोनिया गांधी ही थीं जिन्होंने तेलंगाना के लोगों की इच्छाओं को पूरा किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने तेलंगाना के गठन में बड़ी भूमिका निभाई थी और सोनिया जी के बिना ऐसा संभव नहीं होता। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More