चुनावी पिच पर बल्लेबाजी के लिए अजहर तैयार, कांग्रेस ने कहां से बनाया उम्मीदवार

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (15:18 IST)
Mohammad Azharuddin will contest elections : क्रिकेट के मैदान पर कभी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी और तेजी से गेंद लपकने के लिए पहचाने जाने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना में चुनावी मैदान में उतरते हुए कहा कि वह इस नई पिच पर आक्रामक बल्लेबाजी और उचित क्षेत्ररक्षण करेंगे। कांग्रेस ने उन्हें जुबली हिल्स विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
 
हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज अजहर ने क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। एक के बाद एक लगातार तीन शतकों से क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले अजहर ने 2009 में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी।
 
वह 2014 में राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर सीट से हार गए थे और अब वह पहली बार तेलंगाना के चुनावी मैदान में उतरते हुए सिकंदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाली जुबली हिल्स विधानसभा सीट भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से छीनने की कोशिश करेंगे।
 
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश से सांसद बनने और फिर टोंक-सवाई माधोपुर से 2014 का लोकसभा चुनाव असफलतापूर्वक लड़ने के बाद अपने गृह राज्य से चुनाव लड़ना और तेलंगाना के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं।
 
अजहर ने कहा, मुझे अपने राज्य से इस बार टिकट पाकर बहुत खुशी हुई। मैं आलाकमान- मल्लिकार्जुग खरगे जी, सोनिया गांधी जी, राहुल जी, प्रियंका जी और सबसे महत्वपूर्ण हमारे पीसीसी प्रमुख ए. रेवंत रेड्डी को मुझे यह अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
 
उन्होंने कहा, इंशा अल्लाह हम अपना सर्वश्रेठ प्रयास करेंगे और चुनाव जीतेंगे। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में बदलाव की बयार बह रही है और हम निश्चित रूप से जीतेंगे।
 
उन्होंने कहा, यह सही समय है, हमारे पास सही लोग हैं, हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जनता भी चाहती है कि कांग्रेस सत्ता में आए। केवल कुछ शहरी इलाकों में विकास हुआ है और कहीं नहीं, इसलिए हम वहां ध्यान केंद्रित करेंगे और हमने जो छह गारंटी दी हैं, हम निश्चित रूप से उन्हें लागू करेंगे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More