Complaint against Telangana Chief Minister : कांग्रेस ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अपने आधिकारिक निवास प्रगति भवन में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के उम्मीदवारों को बी फॉर्म सौंपकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया।
कांग्रेस की चुनाव आयोग समन्वय समिति के अध्यक्ष जी निरंजन ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे अपने पत्र में निर्वाचन आयोग से मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के खिलाफ इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया, ताकि आगे आचार संहिता का उल्लंघन ना हो।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इसी मुद्दे पर 16 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज को पत्र लिखा था। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केसीआर ने 15 अक्टूबर को मंत्री केटी रामा राव और टी हरीश राव सहित कुछ उम्मीदवारों को और अगले दिन 29 प्रतियोगियों को बी फॉर्म सौंपे।
बी-फॉर्म के रूप में जाना जाने वाला आधिकारिक दस्तावेज इस बात का प्रमाण माना जाता है कि चुनाव में किसी राजनीतिक दल द्वारा एक विशेष उम्मीदवार को खड़ा किया गया है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour