Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

UAE में हैं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, अमीरात ने कहा- मानवीय आधार पर दी है शरण

हमें फॉलो करें UAE में हैं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, अमीरात ने कहा- मानवीय आधार पर दी है शरण
, बुधवार, 18 अगस्त 2021 (20:02 IST)
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए थे। उन्हें संयुक्त अरब अमीरात ने पनाह दी है। यूएई की सरकारी समाचार समिति ‘डब्ल्यूएएम’ ने बुधवार को अपनी एक खबर में यह जानकारी दी। 
हालांकि उसने यह नहीं बताया कि गनी देश में कहां हैं। इसमें देश के विदेश मंत्रालय के एक लाइन वाले बयान को उद्धत किया गया है। ये भी खबरें आई थीं कि गनी अपने साथ खूब सारा नकदी रुपया लेकर भागे हैं।
 
राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने की मांग : उधर ताजिकिस्तान स्थित अफगानिस्तान दूतावास ने इंटरपोल से अशरफ गनी को हिरासत में लेने को कहा है। 
 
टोलो न्यूज की खबर के मुताबिक एंबेसी ने इंटरपोल से अशरफ गनी, हमदल्लाह मोहिब और फजल महमूद फाजली को सार्वजनिक संपत्ति चुराने के आरोप में हिरासत में लेने को कहा है ताकि इन फंड्स को अफगानिस्तान को वापस किया जा सके।
अशरफ गनी 15 अगस्त को अफगानिस्तान से भाग गए थे। इसके कुछ देर बाद ही तालिबान ने राजधानी काबुल सहित राष्ट्रपति पैलेस को अपने कब्जे में ले लिया था। अफगानिस्तान छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा था कि देश में खून-खराबा और तबाही रोकने के लिए वे देश छोड़ रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भय्यू महाराज की बेटी का आरोप, फर्जी दस्तखत कर मुझे ट्रस्ट में शामिल किया