Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हार्दिक पंड्या के लिए भाई कृणाल ने किया इमोशनल पोस्ट, पढ़कर भर आएंगी आंखें

हम सब भूल गए कि वह भी भावनाओं से भरा इंसान है, कृणाल ने हार्दिक की सराहना करते हुए कहा

हमें फॉलो करें हार्दिक पंड्या के लिए भाई कृणाल ने किया इमोशनल पोस्ट, पढ़कर भर आएंगी आंखें

WD Sports Desk

, शनिवार, 6 जुलाई 2024 (16:40 IST)
Krunal Pandya Heartfelt Instagram Post about Hardik Pandya : स्पिन ऑलराउंडर कृणाल पंड्या ने शुक्रवार को भारत की टी20 विश्व कप जीत के दौरान हार्दिक की वापसी की सराहना करते हुए कहा कि आलोचनाओं के भंवर के बीच लोग भूल गए थे कि उनका छोटा भाई भी ‘भावनाओं से भरा इंसान’ है।
 
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी मिलने के बाद IPL के बीते सत्र में आलोचना का सामना करने वाले हार्दिक ने वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में गेंद और बल्ले से उल्लेखनीय योगदान दिया। भारत इससे 2013 के बाद पहली बार ICC के किसी टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहा।
 
कृणाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी भावनात्मक पोस्ट में लिखा, ‘‘हार्दिक और मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किए हुए लगभग एक दशक हो गया है। पिछले कुछ दिन हमारे लिए काफी यादगार रहे, जिसका हमने सपना देखा था।’’
कृणाल ने कहा, ‘‘ हर देशवासी की तरह मैं भी हमारी टीम की सफलता से खुश था और मेरे भाई का इसमें अहम हिस्सा होने के कारण मैं इससे अधिक भावुक नहीं हो सकता।’’
 
कृणाल ने पिछले साल हार्दिक के संघर्षों का उल्लेख किया जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों ने उनके खिलाफ हूटिंग की थी।
 
आईपीएल के 17वें सत्र में उनकी टीम तालिका में सबसे नीचे रही और खुद वह अपने प्रदर्शन से प्रभाव नहीं छोड़ सके।
 
कृणाल ने कहा, ‘‘हार्दिक के लिए पिछले छह महीने काफी कठिन रहे हैं। वह जिस दौर से गुजरा वह उसके लायक नहीं था और एक भाई होने के नाते मुझे उसके लिए बहुत-बहुत बुरा महसूस हुआ।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हूटिंग से लेकर लोग उसके बारे में गंदी बातें कहने लग गए थे । हम सभी भूल गए कि वह भी भावनाओं से भरा हुआ इंसान है।’’ (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs ZIM : भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला