Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का होगा रोड शो, फिर वानखेड़े में सम्मानित किया जाएगा

हमें फॉलो करें Rohit Virat

WD Sports Desk

, गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (11:08 IST)
T20 World Cup Victory Parade in Mumbai : टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार को खुली बस में रोड शो के बाद यहां वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
 
 
भारतीय टीम श्रेणी चार के तूफान के कारण तीन दिन बारबाडोस में फंसे रहने के बाद अंतत: बुधवार को ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान के जरिए दिल्ली पहुंच गई है।


 
एयर इंडिया के विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) स्पेशल चार्टेड फ्लाइट ने उन्हें दिल्ली पहुंचाया।

विमान में भारतीय टीम, उसका सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवार और कुछ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी तथा भारतीय मीडिया के कुछ सदस्य सवार थे। इस विशेष उड़ान का इंतजाम बीसीसीआई ने किया था।
भारतीय टीम शाम चार बजे मुंबई पहुंचेगी और उसके ‘नेशनल सेंटर फॉर परफोरमिंग आर्ट्स’ (एनसीपीए) पहुंचने की उम्मीद है जहां से वे खुली बस में दो घंटे की परेड शुरू करेंगे।
 
खुली बस की परेड नरीमन प्वाइंट के करीब एनसीपीए से शाम पांच बजे के आसपास शुरू होगी और लगभग दो घंटे की यात्रा के बाद वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी।
 
खिलाड़ियों और टीम के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए सम्मान कार्यक्रम शाम सात से साढ़े सात के बीच होगा जिसके बाद खिलाड़ी अपने होटल रवाना हो जायेंगे।
 
बीसीसीआई सचिव शाह ने सभी खेल प्रेमियों का गुरुवार की शाम ‘विक्ट्री परेड’ (जीत के जश्न में परेड) में जुड़ने का स्वागत किया।
 
शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘टीम इंडिया की विश्व कप जीत के जश्न में आयोजित ‘विक्ट्री परेड’ में हमारे साथ जुड़िये। चार जुलाई को शाम पांच बजे मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंच कर हमारे साथ जश्न मनाईये। तारीख याद रखिये। ’’
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस विशेष पल का आनंद आप सभी के साथ लेना चाहते हैं। चलिये इस जीत का जश्न चार जुलाई को शाम पांच बजे के बाद मरीन ड्राइव और वानखेड़े पर ‘विक्ट्री परेड’ के साथ मनाते हैं। ’’
 
रोहित ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘घर आ रहे हैं। ’’
 
भारतीय टीम के सदस्यों के लिए वानखेड़े में सम्मान समारोह की भी योजना बनाई गई है।
 
इसी तरह का रोड शो 17 साल पहले भी कराया गया था जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में शुरूआती विश्व टी20 के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।
 
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शनिवार को हुए 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज कर खिताब जीता था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में टी20 विश्व चैंपियन टीम की विजय परेड के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था