Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पाक के लिए अच्छी तो भारत के लिए बुरी खबर, शाहीन शाह अफरीदी खेलेंगे टी-20 विश्वकप

हमें फॉलो करें पाक के लिए अच्छी तो भारत के लिए बुरी खबर, शाहीन शाह अफरीदी खेलेंगे टी-20 विश्वकप
, मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (17:40 IST)
क्राइस्टचर्च: पाकिस्तान के शीर्ष तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी अपने रिहैब कार्यक्रम से गुजरने के बाद शनिवार, 15 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया 2022 के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे।

पीसीबी ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि शाहीन 17 और 19 अक्टूबर को होने वाले अभ्यास मैचों में चयन के लिये उपलब्ध होंगे। इन मैचों के दौरान टीम प्रबंधन उनकी फिटनेस का आंकलन करेगी।

उल्लेखनीय है कि शाहीन लंदन के क्रिस्टल पैलेस फुटबॉल क्लब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की निगरानी में रिहैब से गुजर रहे थे। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जुलाई में खेली गयी टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी दाहिने घुटने में चोट आई थी, जिसके कारण वह एशिया कप 2022 में भी नहीं खेल सके थे।
शाहीन ने टीम में अपनी वापसी की संभावना पर कहा, "मैं टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में फिर से शामिल होने और हमारे ऑस्ट्रेलिया अभियान में अपनी भूमिका निभाने की संभावनाओं से बहुत उत्साहित हूं। मेरे लिए खेल और अपनी पसंदीदा टीम से मीलों दूर रहना और कुछ रोमांचक मैचों का हिस्सा नहीं बनना एक कठिन दौर रहा है।"
webdunia

उन्होंने कहा, “मैं पिछले 10 दिनों से पूरे रन-अप और गति के साथ छह से आठ ओवर बिना परेशानी के फेंक रहा हूं। मैंने नेट्स में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का आनंद लिया है, लेकिन कुछ भी मैच के माहौल की बराबरी नहीं कर सकता और मैं उस परिवेश में वापस जाने के लिये तत्पर हूं।"

शाहीन ने कहा कि यह एक कठोर और चुनौतीपूर्ण रिहैब कार्यक्रम रहा, लेकिन उन्होंने इसका पूरा आनंद लिया। उन्होंने कहा कि अब वह पहले से कहीं ज्यादा फिट महसूस कर रहे हैं और पाकिस्तान की जर्सी पहनने का इंतजार नहीं कर सकते।

इसी बीच, पीसीबी ने बताया कि टी20 विश्व कप स्क्वाड के अतिरिक्त खिलाड़ी "ओपनर" फ़ख़र ज़मान भी शाहीन के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। फ़ख़र पीसीबी के मुख्य चिकित्सीय अधिकारी और टीम के डॉक्टर नजीबुल्लाह सूमरो की निगरानी में अपना रिहैब कार्यक्रम पूरा करेंगे। इसके बाद ही उनके चयन पर फैसला लिया जायेगा।
पिछले टी-20 विश्वकप में खेले गए मैच में उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट कर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी। अपनी घातक गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था। पाकिस्तान यह मैच 10 विकेट से जीता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाह दीप्ति! तीसरी सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और ऑलराउंडर बन गई, देखिए रैंकिंग