ENGvsPAK T20 Wrold Cup Final में विलेन बन सकता है मौसम, खेल नहीं होगा तो किसके हाथ में जाएगी ट्रॉफी

Webdunia
शनिवार, 12 नवंबर 2022 (12:59 IST)
मेलबर्न: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां एमसीजी में होने वाले टी20 विश्व कप फाइनल और अगले दिन ‘रिजर्व डे (सुरक्षित दिन)’ दोनों दिनों में बारिश का खतरा मंडरा रहा है जिससे इन दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है।

इस समय मेलबर्न में रविवार को बारिश की 95 प्रतिशत संभावना है जिसमें 25 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है।‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की खबर के अनुसार मौसम विभाग का कहना है, ‘‘बारिश आने की संभावना बहुत ज्यादा (करीब 100 प्रतिशत) है। गरज के साथ तेज बारिश पड़ने की संभावना काफी अधिक है। ’’

दुर्भाग्य से मैच के लिये सोमवार को रखे गये ‘रिजर्व डे’ में भी बारिश की संभावना 95 प्रतिशत है जिसमें पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।

फाइनल के लिये टूर्नामेंट का नियम कहता है कि नॉकआउट चरण के मैच में प्रत्येक टीम को कम से 10 ओवर खेलने जरूरी है।अगर बारिश से दोनों दिन का खेल नहीं हो पाता तो इंग्लैंड और पाकिस्तान को ट्राफी साझा करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘पहली प्राथमिकता अगर जरूरी हुआ तो रविवार को संक्षिप्त हुए मैच को पूरा करने की होगी, मतलब सुरक्षित दिन से पहले ही ओवर कम कर दिये जायेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह मैच रविवार को शुरू हो चुका है लेकिन पूरा नहीं हो पाया तो यह जहां से रूका था, वहीं से ‘रिजर्व डे’ पर शुरू होगा। एक बार टॉस हो गया तो मैच ‘लाइव’ माना जायेगा। ’’

मैच स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा और अगर कोई खेल नहीं होता है तो मैच सोमवार को सुरक्षित दिन को होगा जिसमें यह स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा।

खेलने के नियमों के अनुसार, ‘‘अगर सुरक्षित दिन दिया गया है, तब भी निर्धारित दिन मैच खत्म करने के पूरे प्रयास किये जायेंगे जिसमें ओवरों को कम करने का प्रावधान होगा और अगर मैच के लिये जरूरी न्यूनतम ओवर निर्धारित दिन नहीं डाले जा सकते, तो मैच रिजर्व डे पर पूरा कराया जायेगा। ’’

इसके मुताबिक, ‘‘अगर निर्धारित दिन मैच शुरू हो चुका है और बारिश की बाधा के बाद ओवर कम किये जा चुके हैं लेकिन आगे का खेल नहीं हो पायेगा तो मैच रिजर्व डे में उसी गेंद से शुरू होगा जो पिछले दिन डाली जानी थी। ’’

पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल बारिश के कारण दोनों दिन खेला गया था।भारत और श्रीलंका के बीच 2002 चैम्पियंस ट्राफी फाइनल भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।

लेकिन तब खेलने के नियमों के अनुसार सुरक्षित दिन में नया मैच शुरू किया जाना था लेकिन यह भी रद्द हो गया था।बारिश के कारण एमसीजी पर तीन ग्रुप चरण के मैच एक भी गेंद डाले बिना रद्द हो गये जबकि एक में ओवर कम कर दिये गये थे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान रॉयल्स ने विक्रम राठौड़ को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया (Video)

IND vs BAN : रवि अश्विन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर कहा, मैंने ऋषभ पंत की तरह खेलना चाहा

विश्व विजेता से क्वार्टर्स में हारकर हुआ भारत की मालविका के चीनी ओपन अभियान का अंत

भारतीय जमीन पर 1 पारी में 5 टेस्ट विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बना यह बांग्लादेशी पेसर

खेल मंत्री मनसुख मंडविया ने 2036 ओलंपिक को लेकर बताया प्लान, भारत कर सकता है मेजबानी

अगला लेख
More