Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पाकिस्तान को मिली पहली जीत, T20 WC में नीदरलैंड को 6 विकेटों से हराया

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पाकिस्तान को मिली पहली जीत, T20 WC में नीदरलैंड को 6 विकेटों से हराया
, रविवार, 30 अक्टूबर 2022 (15:53 IST)
पर्थ:पाकिस्तान ने शादाब खान (22/3) की अगुवाई में गेंदबाजोंं के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में रविवार को छह विकेट से हराया।नीदरलैंड ग्रुप-2 के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 91 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने 92 रन के लक्ष्य को 13.5 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पाकिस्तान की पहली टी-20 जीत है। इससे पहले पाक को ऑस्ट्रेलिया में 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म लक्ष्य का पीछा करते हुए चार रन पर रनआउट हो गये, हालांकि मोहम्मद रिज़वान ने इस जीत में 49(39) रन का योगदान दिया। उन्होंने फ़ख़र ज़मान (20) के साथ 37 रन जबकि शान मसूद (12) के साथ 30 रन की साझेदारी की। इफ्तिखार अहमद ने छह रन बनाये जबकि शादाब खान ने 14वें ओवर में चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।

पाकिस्तान तीन में से दो मैच हारकर टी20 विश्व कप 2022 से लगभग बाहर हो चुकी है और उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की हार पर निर्भर हैं।

इससे पूर्व, नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनके पास पाकिस्तानी गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। डच टीम ने शाहीन शाह अफ़रीदी की गेंद पर सलामी बल्लेबाज स्टेफन माइबर्ग का विकेट गंवाने के साथ छह ओवर में सिर्फ 19 रन बनाये जो इस टूर्नामेंट में पावरप्ले का सबसे छोटा स्कोर है। इस दौरान अनुभवी ऑलराउंडर बास डी लीड, हारिस रऊफ की बाउंसर पर चोटग्रस्त होकर रिटायर हो गये।
webdunia

शादाब ने सधी हुई गेंदबाजी से मैक्स ओडाउड और टॉम कूपर का विकेट निकाला। कॉलिन ऐकरमैन (27) अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन शादाब ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया।

नीदरलैंड के चार विकेट 61 रन पर गिरने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने मोर्चा संभाल लिया। नसीम शाह ने स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट निकाला जबकि हारिस ने रोलोफ़ वैन डर मर्वे को बोल्ड किया। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 19वें ओवर में टिम प्रिंगल और फ्रेड क्लासेन को लगातार गेंदों पर आउट किया, हालांकि वह हैट्रिक पूरी नहीं कर सके।

नीदरलैंड ने आखिरी ओवर में वैन मीकरन का विकेट गंवाते हुए 91/9 का स्कोर खड़ा किया। दोनों टीमें अपना तीसरा मैच खेलते हुए टूर्नामेंट की पहली जीत तलाश रही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतिम गेंद पर जिम्बाब्वे को मिली नो बॉल, फिर भी जीती बांग्लादेश देखिए कैसे हुआ ड्रामा