Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आयरलैंड के फील्डर की हैरतअंगेज फील्डिंग ने रोका छक्का, वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें आयरलैंड के फील्डर की हैरतअंगेज फील्डिंग ने रोका छक्का, वीडियो हुआ वायरल
, सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (15:05 IST)
ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड के मैच में मिड ऑन के क्षेत्ररक्षक बैरी मैक्कार्थी ने कुलाच मारकर छक्का रोका और टी-20 विश्वकप में सुर्खियां बटोरी।

यह वाक्या 17वें ओवर में हुआ जब मार्कस स्टॉइनिस ने मिड ऑन की तरफ हवाई शॉट मारा। बैरी मैक्कार्थी ने कुलाच लगाई और गेंद को पकड़कर मैदान के अंदर छोड़ा क्योंकि उनका पूरा शरीर बाहर की ओर जा रहा था।  इस दौरान उनको कमर में चोट भी लगी लेकिन यह कारनामा काबिल ए तारीफ था। जो ट्विटर पर खासा वायरल हुआ।
ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान ऐरन फिंच (63) के अर्द्धशतक और मार्कस स्टॉयनिस (35) के साथ उनकी 70 रन की साझेदारी की बदौलत टी20 विश्व कप 2022 में सोमवार को आयरलैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा।
फिंच ने लय में लौटते हुए 44 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों के साथ 63 रन की पारी खेली, जबकि स्टॉयनिस ने 25 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 35 रन बनाये। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 28(22) रन बनाये।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सिर्फ तीन रन पर पवेलियन भेज दिया। फिंच ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए मार्श के साथ 52 रन की साझेदारी की। बैरी मैकार्थी (29/3) ने मार्श को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा, जबकि जोशुआ लिटिल (21/2) ने ग्लेन मैक्सवेल को 13 रन पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया।
इसके बाद विकेट पर आए स्टॉयनिस ने फिंच के साथ अर्द्धशतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अंत में टिम डेविड (15 नाबाद) और मैथ्यू वेड (07 नाबाद) ने आखिरी ओवर में 17 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को 179/5 के स्कोर तक पहुंचाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आर अश्विन ने 4 ओवर में दिए 43 रन, विकेट भी तीसरे अंपायर ने दिया उपहार में