Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

T20 World Cup में वर्चुअल क्वार्टरफाइनल बना पड़ोसियों का मैच, बांग्लादेश ने पाक के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

हमें फॉलो करें T20 World Cup में वर्चुअल क्वार्टरफाइनल बना पड़ोसियों का मैच, बांग्लादेश ने पाक के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
, रविवार, 6 नवंबर 2022 (09:19 IST)
बांग्लादेश और पाकिस्तान शनिवार शाम तक अपनी सभी उम्मीदें खो चुकी थी लेकिन रविवार की सुबह उनके लिए खुश खबरी लेकर आई है। दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड पर हार से पाकिस्तान और बांग्लादेश को सेमीफाइनल में जाने का आखिरी मौका मिल गया है। यह तय हो गया है कि इन दोनों में से 1 टीम सेमीफाइनल जरूर जाएगी।

हालांकि सिक्का बांग्लादेश ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के चार चार अंक हैं और एक जीत से उनके छह अंक हो जायेंगे। शीर्ष पर काबिज भारत के पहले ही छह अंक हैं और टीम को दिन में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला खेलना है।

बांग्लादेश ने अंतिम एकादश में तीन बदलाव करते हुए सौम्य सरकार, नासुम अहमद और इबादत हुसैन को शामिल किया है।वहीं पाकिस्तान ने कोई बदलाव नहीं किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 World Cup 2022 का सबसे बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर