गेंदबाजों ने बंगलादेश को नीदरलैंड के खिलाफ 9 रनों से रोमांचक जीत दिलाई

Webdunia
सोमवार, 24 अक्टूबर 2022 (13:54 IST)
होबार्ट: बंगलादेश ने तस्कीन अहमद (25/4) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 चरण में नौ रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।
बंगलादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफीफ हुसैन के 38 रनों की बदौलत नीदरलैंड को 20 ओवर में 145 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में नीदरलैंड 20 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई।

बंगलादेश के गेंदबाज 144 रन के सम्मानजनक स्कोर की रक्षा करते हुए पहली गेंद से ही नीदरलैंड पर हावी रहे। तस्कीन ने पारी की पहली दो गेंदों पर विक्रमजीत सिंह और बास डी लीड को आउट किया जिससे नीदरलैंड की पारी बिखरने का सिलसिला शुरू हो गया। तस्कीन ने नीदरलैंड के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले कॉलिन एकरमैन (62) और शारिज़ अहमद का विकेट भी चटकाया।

एकरमैन ने 48 गेंदें खेलकर छह चौकों और दो छक्कों के साथ 62 रन बनाये लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। एकरमैन का विकेट गिरने के बाद पॉल वैन मीकरन (24) ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह सिर्फ हार का अंतर कम कर सके।

इसके अलावा हसन महमूद ने दो जबकि शाकिब अल हसन और सौम्य सरकार ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, बंगलादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहज शुरुआत की। नजमुल हसन शंटो (25) और सौम्य सरकार(14) ने पहले विकेट के लिये 43 रन जोड़े लेकिन मध्यक्रम की असफलता के कारण 11 ओवर में बंगलादेश का स्कोर 76/5 हो गया। अफीफ हुसैन ने हालांकि संघर्ष करते हुए 27 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर 38 रन बनाये। 18वें ओवर में अफीफ का विकेट गिरने के बाद मुसद्देक हुसैन ने 12 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर 20 रन बनाते हुए बंगलादेश को 20 ओवर में 144/8 के स्कोर तक पहुंचाया।

नीदरलैंड के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन में बास डी लीड और पॉल वैन मीकरन ने दो-दो विकेट लिये, जबकि फ्रेड क्लासेन, टिम प्रिंगल, डेब्यूटांट शिराज़ अहमद और लोगन वैन बीक ने एक-एक विकेट लिया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More