रेट्रो जर्सी पहने हुए मोम के विराट कोहली दिखे मैडम तुसाद के म्यूजियम में (PIC)

Webdunia
मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (19:52 IST)
दुबई स्थित सुप्रसिद्ध मैडम तुसाद के मोम संग्रहालय में अब भारतीय कप्तान विराट कोहली के पुतले का अनावरण हो गया। इस पुतले में विराट कोहली भारतीय टीम की रेट्रो जर्सी यानि कि अभी की नेवी ब्लू जर्सी में दिख रहे है। गौरतलब है कि यह जर्सी भारत के विश्वकप 1992 से बहुत मिलती जुलती है इस कारण इसको रेट्रो जर्सी कहा जाता है।

यही नहीं वनडे विश्वकप 2019 के दौरान भी भारतीय कप्तान विराट कोहली का पुतला लंदन स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाया गया था। इस वाक्ये के बाद विराट कोहली दूसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए थे जिनका पुतला सचिन तेंदुलकर के बाद मैडम तुसाद के संग्रहालय में रखा गया।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली का प्रदर्शन है 50 से ऊपर

टेस्ट हो वनडे हो या फिर टी-20 विराट कोहली ने हर फॉर्मेट में खुद को बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है और इस कारण उन्हें हर फॉर्मेट में भारत की कप्तानी मिली है। विराट इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिनका तीनों फॉर्मेट में औसत 50 का है।

टी-20 विश्वकप में किया है बेहतरीन प्रदर्शन

पिछले तीन टी20 विश्वकप में विराट कोहली ने भारत के लिए 16 मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने नंबर तीन पर ही बल्लेबाज़ी की है। 2014 टी20 विश्वकप में कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे, जबकि 2016 में वह इस फ़ेहरिस्त में दूसरे पायदान पर रहे थे।

3000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज

विराट टी-20 में बहुत अच्छे बल्लेबाज है और 3000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।कोहली ने 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 अर्धशतक से 3159 रन जुटाये हैं। उन्होंने इनमें से 45 मैचों में भारत की कप्तानी की और टीम को 27 में जीत दिलायी जबकि 14 में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

विराट के लिए बतौर टी20 कप्तान यह आख़िरी विश्वकप है, क्योंकि उन्होंने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि इस फ़ॉर्मेट में वह आगे भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। भारत अपने विश्वकप अभियान का आग़ाज़ दुबई में 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ करेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 12.8 अरब रूपए खर्च करेगा

अविनाश साबले को जन्मदिन पर मिली निराशा, Diamond League Final में रहे इस स्थान पर

AFG vs NZ : बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होने पर न्यूजीलैंड कोच स्टीड ने जताया अपना गुस्सा

Chess Olympiad 2024 : भारत की पुरुष टीम ने हंगरी बी और महिला टीम ने स्विट्जरलैंड को हराया

अगला लेख
More