बुरे फॉर्म से गुजर रहे कंगारू ओपनर को मिला मैक्सवेल का साथ, कहा 'कमजोर मत समझो'

Webdunia
मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (18:34 IST)
अबू धाबी: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के वार्म मैच में ओपनर डेविड वॉर्नर के शून्य पर आउट होने के बाद उनके साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि वॉर्नर को कम आंकना एक ग़लती होगी।

वॉर्नर का फ़ॉर्म ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए लगातार चिंता का सबब बनते जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के पहले चरण में वॉर्नर को सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तानी से हटा दिया गया था। दूसरे चरण में भी उन्हें सिर्फ़ दो मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर दो रन बनाए। पहले अभ्यास मैच में उनके ख़राब फ़ार्म ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और वह टिम साउदी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

मैक्सवेल ने वॉर्नर के इस फ़ार्म के बारे में कहा कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और बहुत जल्द वह बढ़िया बल्लेबाज़ी करेंगे। मैक्सवेल ने कहा, "यदि आप कभी डेवी (वॉर्नर) पर संदेह करते हैं, तो यह बिल्कुल सही नहीं है। हम सभी जानते हैं कि वह बहुत जल्द वापसी करेंगे। वह तीनों प्रारूपों के सुपरस्टार हैं। उन्होंने बहुत सारे रन बनाए हैं। दुर्भाग्य से कल मार्टिन गुप्तिल के अद्भुत कैच ने उन्हें चलता किया।"

मैक्सवेल ने आगे कहा, "क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती है, ख़ास कर तब जब आप ख़राब फ़ॉर्म में हो। आप दुर्भाग्य से आउट हो जाते हैं लेकिन 23 अक्तूबर से शुरु हो रहे टूर्नामेंट के प्रमुख चरण में वॉर्नर अच्छे फ़ॉर्म में वापस आ जाएंगे। इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है कि वह वार्म अप मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।" आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए अभ्यास मैच में आराम दिया गया था। कई लोगों का मानना है वह इस विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। लेकिन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के एक और ऑलराउंडर मिचेल मार्श का समर्थन कर रहे हैं।

मैक्सवेल ने कहा, "मुझे लगता है कि मिचेल मार्श के लिए भी यह टूर्नामेंट शानदार रहने वाला है। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी इस तरीक़े का हिटर देखा है। हम सब नेट के चारों ओर इकट्ठा होते हैं और बस उन्हें बड़े शॉट लगाते हुए देखते हैं। इस समय वह जिस अंदाज़ से खेल रहे हैं वह अविश्वसनीय है। मुझे आश्चर्य होगा अगर वह इस टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन नहीं करते हैं।"

टी-20 विश्वकप में वॉर्नर ही करेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग

वार्नर ने पिछले एक साल से ज्यादा समय में छोटे प्रारूप में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन फिंच ने पारी का आगाज करने वाले अपने साथी का समर्थन किया और कहा कि वह ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में 19 अक्टूबर से होने वाले टी20 विश्व कप में पारी शुरू करेंगे। खराब फॉर्म के कारण ही सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया था।

वार्नर ने सितंबर 2020 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिये कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वह चोट, विश्राम और कार्यक्रम के एक दूसरे के साथ पड़ने के कारण चार श्रृंखलाओं के अंतिम 14 मैचों में नहीं खेल सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

अगला लेख
More