Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बल्लेबाजी कोच ने किया बड़ा खुलासा, रोहित ने दी थी ओपनिंग ना करने पर सहमति

हमें फॉलो करें बल्लेबाजी कोच ने किया बड़ा खुलासा, रोहित ने दी थी ओपनिंग ना करने पर सहमति
, मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (19:20 IST)
दुबई: बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के ग्रुप मैच में इशान किशन को पारी का आगाज करने के लिए भेजने से पहले लंबे समय से सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे रोहित शर्मा को पूरी तरह से भरोसे में लिया गया था।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 10 विकेट की हार के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे उस पर ग्रुप चरण से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।अफगानिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर राठौड़ ने कहा कि इशान को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का फैसला किया गया क्योंकि वे शीर्ष क्रम में बायें हाथ का बल्लेबाज चाहते थे।

राठौड़ से कहा, ‘‘चीजें इस तरह हुई कि पिछली रात को सूर्या (सूर्यकुमार यादव) की पीठ में जकड़न थी और वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं था। बेशक उसकी जगह इशान को लेनी थी और हमें पता है कि इशान ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और अतीत में भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक यह सवाल है कि फैसला किसने किया, तो पूरे प्रबंधन ने बैठकर इस पर फैसला किया और बेशक रोहित स्वयं भी प्रबंधन का हिस्सा है। वह इस चर्चा का हिस्सा था।’’

भारत के बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘‘बायें हाथ के बल्लेबाज से पारी का आगाज कराना रणनीतिक रूप से समझदारी भरा फैसला था, हम निचले मध्यक्रम में इशान, पंत, जडेजा के रूप में बायें हाथ के काफी बल्लेबाज नहीं चाहते थे।’’राठौड़ इस बात से भी सहमत नहीं हैं कि इस भारतीय टीम में बल्लेबाजों का बैकअप नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा नहीं लगता। हमारे पास टीम में जडेजा भी है। सूर्या भी है, विराट है। हमारे पास पर्याप्त खिलाड़ी हैं जो अच्छी भूमिका निभा सकते हैं और उन्होंने अतीत में ऐसा किया है। हम इसे समस्या के रूप में नहीं देखते।’’

राठौड़ ने कहा, ‘‘जब आप टी20 विश्व कप में खेल रहे हो तो आपके सामने सिर्फ 15 खिलाड़ियों को चुनने की सीमा है। मुझे लगता है कि हमारे पास पर्याप्त बल्लेबाज हैं और बस हम योजना पर अमल नहीं कर पाए।’’इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम अभी नेट रन रेट के बारे में नहीं सोच रही।
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पहले जीत दर्ज करने की जरूरत है, इसके बाद रन रेट का समीकरण आएगा। मुझे नहीं लगता कि यह मेरे निराश होने का मामला है। ’’कोच ने कहा,‘‘यह खिलाड़ियों के निराश होने का मामला है, इस सतह पर स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल है क्योंकि गति और उछाल असमान है। लेकिन अगर आप विश्व कप जीतना चाहते हो तो आपको रन बनाने के तरीके ढूंढने होंगे।’’

यह पूछने पर कि क्या रविचंद्रन अश्विन और राहुल चाहर को खेलने का मौका मिल सकता है, राठौड़ ने कहा, ‘‘इस समय मैं किसी को भी दौड़ से बाहर नहीं कर सकता।’’वह साथ ही इस बात से भी सहमत नहीं हैं कि आईपीएल और टी20 विश्व कप के बीच बेहद कम अंतर होने का भी टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा।

राठौड़ ने कहा, ‘‘कोई भी तैयारी अच्छी तैयारी होती है, मुझे लगता है कि आईपीएल आपको अच्छा मंच मुहैया कराता है जहां आप दुनिया के शीर्ष क्रिकेटरों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर सकते हो। निश्चित तौर पर यह अच्छा मंच है। मुझे आईपीएल के बाद विश्व कप में खेलने में कोई समस्या नजर नहीं आती। हमारे लिए मुद्दा योजना को अमलीजामा पहनाना है।’’

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच पद के लिए विक्रम राठौर ने किया पुनः आवेदन

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने खुलासा किया है कि उन्होंने यूएई में जारी आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद यह भूमिका निभाना जारी रखने के लिए पुन: आवेदन किया है।

राठौर ने यहां मंगलवार को एक बयान में कहा, “ टीम के साथ अनुभव काफी अच्छा रहा है। बहुत कुछ सीखने को मिला है। अत्यधिक प्रेरित और कुशल खिलाड़ियों वाली इस टीम के साथ काम करना बहुत अच्छा है, इसलिए आगे भी भूमिका को निभाना चाहता हूं। मैंने पहले ही बल्लेबाजी काेच पद के लिए आवेदन कर दिया है, अगर मुझे यह जिम्मेदारी मिलती है तो बहुत काम करना होगा। हम इसे वैसे ही लेंगे जैसे यह होगा। ”
webdunia

उल्लेेखनीय है कि 2019 में राठौर कोचिंग स्टाफ में एकमात्र नए सदस्य थे। गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने मुख्य कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व में अपनी भूमिकाओं को दोहराया था। कोचिंग समूह हालांकि मौजूदा टी-20 विश्व कप के बाद पूरी तरह खाली हो जाएगा, क्योंकि मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित अरुण और श्रीधर ने विश्व कप के बाद यह भूूमिका छोड़ने का ऐलान किया है। राठौर ने तब संजय बांगर की जगह ली थी।

उधर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ पहले ही मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन कर चुके हैं और इस भूमिका को पाने के लिए सबसे आगे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीकी पेसर्स ने दिलाई टीम को 6 विकेट से जीत, बांग्लादेश की लगातार चौथी हार