ओपनर्स, फिनिशर्स और स्पिनर्स, इन तीनों ने दिया छोटी दिवाली पर क्रिकेट फैंस को बड़ा गिफ्ट

Webdunia
बुधवार, 3 नवंबर 2021 (23:58 IST)
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से एकतरफा हारने के बाद भारतीय टीम एक घायल शेर की तरह थी। अफगानिस्तान भी एक ऐसी टीम है जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता यह बात भी टीम को पता थी। लेकिन आज लगभग हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका निभाई और ना केवल टीम इंडिया को टी-20 विश्वकप में 2 अंक दिलाए बल्कि निराश हो चुके क्रिकेट फैंस को भी छोटी दिवाली के दिन जीत का तोहफा दिया।

ओपनर्स-

राहुल और रोहित ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। रोहित ने नबी के पहले ओवर में चौका जड़ने के बाद बायें हाथ के स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ पर भी चौका मारा। राहुल ने भी शराफुद्दीन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा।

रोहित ने पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर दो चौकों और एक छक्के से 17 रन बटोरे और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 53 रन बनाए जो टूर्नामेंट में उसका अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

रोहित और राहुल को बीच के ओवरों में भी स्ट्राइक रोटेट करने में कोई परेशानी नहीं हुई और दोनों ने खराब गेंद को सबक सिखाने में भी कोई कोताही नहीं बरती।

रोहित ने 12वें ओवर में नवीन पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने इसी ओवर में छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। इस ओवर में 16 रन बने।

राहुल ने अगले ओवर में गुलबदीन पर चौके से 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।रोहित ने 14वें ओवर में स्टार लेग स्पिनर राशिद पर लगातार दो छक्के जड़े।

भारत ने प्लेयर आफ द मैच रोहित (74) और राहुल (69) के अर्धशतकों और दोनों के बीच पहले विकेट की 140 रन की साझेदारी से दो विकेट पर 210 रन बनाए जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है। रोहित ने 47 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के मारे जबकि राहुल ने 48 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े।

फिनिशर्स

ओपनर्स के आउट होने के बाद मोर्चा फिनिशर्स ने संभाला। पंत ने लगातार दो छक्के के साथ तेवर दिखाए। यह दोनों छक्के पंत ने एक हाथ से लगाए। जबकि पंड्या ने हामिद पर तीन चौके जड़े।

नवीन के अगले ओवर में नजीबुल्लाह जादरान ने पंड्या का कैच टपकाया। पंड्या ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए नवीन पर दो छक्के से 19 रन बटोरे। इस तेज गेंदबाज ने चार ओवर में 59 रन लुटाए।

पंत ने अंतिम ओवर में हामिद की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।पंत और पांड्या के बीच हुई 21 गेंदों में 63 रनों की नबाद साझेदारी ने एक ऐसा स्कोर खड़ा किया कि वह अफगानिस्तान के पहुंच से बाहर हो गया।

स्पिनर्स

चार साल बाद अपना पहला टी--20 मैच खेल रहे आर अश्विन ने बताया कि उनको अगर पहले 2 मैचों में मौका मिला हुआ होता तो आज टीम इंडिय सेमीफाइनल में जाने की जद्दो जहद नहीं कर रही होती।

रविचंद्रन अश्विन ने ओस के बावजूद भी शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और 2 विकेट झटके। वहीं रविंद्र जड़ेजा ने भी काबिले तारीफ प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगला लेख
More