Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

36 घंटे ICU में गुजारने के बाद, सेमीफाइनल में 52 गेंदों में 67 रन जड़े पाक कीपर रिजवान ने

हमें फॉलो करें 36 घंटे ICU में गुजारने के बाद, सेमीफाइनल में 52 गेंदों में 67 रन जड़े पाक कीपर रिजवान ने
, शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (17:22 IST)
दुबई: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरूवार को दूसरे सेमीफ़ाइनल से पहले दुबई के मीड्योर अस्पताल में 36 घंटे बिताए थे। पाकिस्तानी टीम के डॉक्टर ने कहा है कि उन्हें सीने में इंफ़ेक्शन था।

गुरुवार को रिज़वान ने 52 गेंदो में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रन बनाए थे।जिसकी मदद से पाकिस्तान 176 के स्कोर तक पहुंच सकी। हालांकि उनका यह प्रयास बेकार रहा और पाकिस्तान पांच विकेट से मैच हार कर फ़ाइनल के दौड़ से बाहर हो गया।

टीम डॉक्टर नजीबुल्लाह सूमरो ने मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "उन्हें 9 नवंबर से ही सीने में जकड़न महसूस होने लगी थी। हालत सही नहीं होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उन्हें इससे उबरने के लिए दो रातें आईसीयू में बितानी पड़ीं। हालांकि आश्चर्यजनक रूप से वह मैच से पहले फ़िट हो गए, जो उनकी दृढ़ता को दिखाता है।"
webdunia

उन्होंने आगे कहा कि यह पूरे टीम प्रबंधन का निर्णय था कि इस ख़बर को मैच से पहले सामने नहीं आने दिया जाए। रिज़वान की इस गंभीर हालत के बारे में जब पता चला जब टीम के बल्लेबाज़ी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने मैच दौरान ब्रॉडकास्टर से बात की और इसकी जानकारी दी।

हेडेन ने कहा, "एक रात पहले रिज़वान फेफड़े की समस्या से जूझ रहे थे और अस्पताल में थे। वह एक योद्धा हैं और उन्होंने पूरी ताक़त के साथ पाकिस्तान के विश्व कप अभियान को थामा हुआ था ।"

इससे पहले बुधवार को फ़्लू के कारण रिज़वान और शोएब मलिक अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बन पाए थे। दोनों का कोरोना टेस्ट भी हुआ था और दोनों निगेटिव भी आए थे। हालांकि रिज़वान को 9 नवंबर को ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
webdunia

अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन फिर उन्हें उनके होटल के कमरे में ही मेडिकल निगरानी में रखा गया। रिज़वान इस विश्व कप में 6 मैचों में 70 की औसत से 281 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ़ उनके कप्तान बाबर आज़म (303 रन) ही हैं।रिजवान ने इस टी-20 विश्वकप में 3 अर्धशतक लगाए। रिजवान ने दो बार 79 नाबाद रनों की पारी खेली पहली भारत के खिलाफ और दूसरी नामीबिया के खिलाफ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फाइनल से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका, यह बल्लेबाज चोटिल होकर हुआ टी-20 विश्वकप से बाहर