Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

स्पिन गेंदबाजों की मेहनत पर शमी ने फेरा पानी, नामीबिया ने दिया 133 रनों का लक्ष्य

हमें फॉलो करें स्पिन गेंदबाजों की मेहनत पर शमी ने फेरा पानी, नामीबिया ने दिया 133 रनों का लक्ष्य
, सोमवार, 8 नवंबर 2021 (21:09 IST)
दुबई:नामीबिया ने शुरुआत में भारत के खिलाफ तेजी से रन बनाने शुरु किए। इसके बाद स्पिन गेंदबाजों ने भारत को मैच में वापसी करायी और अंत में फिर तेज गेंदबाजों खासकर शमी ने खूब रन लुटाए जिसके कारण अंतिम लीग मैच में नामीबिया बहुत बड़ा स्कोर तो नहीं लेकिन 133 रनों का लक्ष्य भारत के खिलाफ रख पाया।

भारत की ओर से अश्विन और रविंद्र जड़ेजा ने 3-3 विकेट लिए। लेकिन मोहम्मद शमी ने अपने 4 ओवर के कोटे में 39 रन दिए। भारत की फील्डिंग अपने अंतिम लीग मैच में थोड़ी सी लचर रही जिससे थोड़े बोनस रन नामीबिया को मिले। गौरतलब है कि इस मैच के बाद विराट कोहली टी-20 मैच की कप्तानी से संन्यास ले रहे हैं।

विराट कोहली चाहेंगे कि आज वह एक कप्तानी पारी खेलकर नामीबिया के खिलाफ टीम इंडिया को विजयी बनाएं। विराट कोहली वैसे भी चेस मास्टर कह जाते हैं।

रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के फिरकी के जादू से भारत ने सोमवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप दो के महज औपचारिकता के अपने अंतिम मैच में नामीबिया को आठ विकेट पर 132 रन के स्कोर पर रोक दिया। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

जडेजा ने 16 रन देकर तीन जबकि अश्विन ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे नामीबिया की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। जसप्रीत बुमराह ने भी 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
webdunia

नामीबिया की ओर से डेविड वाइसी (26) और सलामी बल्लेबाज स्टीफन बार्ड (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। भारत ने हालांकि 17 अतिरिक्त रन भी दिए जिससे नामीबिया की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में अपने 50वें और अंतिम मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद माइकल वान लिंगेन (14) ने दूसरे ओवर में बुमराह पर दो चौके जबकि स्टीफन बार्ड (21) ने मोहम्मद शमी पर छक्का जड़कर टीम को सकारात्मक शुरुआत दिलाई।
लिंगेन हालांकि बुमराह की उछाल लेती गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में मिड आफ पर शमी को आसान कैच दे बैठे।

जडेजा ने अगले ओवर में क्रेग विलियम्स को खाता खोले बिना ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया। पावर प्ले में नामीबिया ने दो विकेट पर 34 रन बनाए।बार्ड ने जडेजा पर अपना पहला चौका जड़ा लेकिन बायें हाथ के इस स्पिनर ने इसी ओवर में उन्हें पगबाधा कर दिया।

अश्विन ने जेन निकोल लॉफ्टी ईटन (05) को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराने के बाद कप्तान गेराहार्ड इरासमस (12) को पंत के हाथों कैच कराके नामीबिया का स्कोर पांच विकेट पर 72 रन किया।
जडेजा की गेंद पर रोहित ने कवर में जेजे स्मिट (09) का शानदार कैच लपका जबकि अश्विन ने जेन ग्रीन (00) को बोल्ड किया।

नामीबिया के रनों का शतक 17वें ओवर में पूरा हुआ।वाइसी भी इसके बाद बुमराह का शिकार बने जिससे नामीबिया की टीम अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाने में नाकाम रही। वाइसी ने 25 गेंद की पारी में दो चौके जड़े।
रूबेन ट्रंपलमैन (छह गेंद में नाबाद 13) और जेन फ्राइलिंक (नाबाद 15) ने नामीबिया का स्कोर 130 रन के पार पहुंचाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली ने मैच के दौरान ही कर दिया साफ, रोहित होंगे टी-20 के कप्तान