जीत के बाद मना विराट का जन्मदिन, धोनी ने कप्तान से कहा कैंडल्स तो बुझाओ (वीडियो)

Webdunia
शनिवार, 6 नवंबर 2021 (13:04 IST)
स्कॉटलैंड पर 8 विकेट की जीत के बाद विराट कोहली का जन्मदिन टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में जोर शोर से मनाया। महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली का जन्मदिन मनाने में सबसे आगे रहे।

बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली के जन्मदिन के जश्न का वाडियो पोस्ट हुआ। इस वीडियो में टीम इंडिया के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान के जश्न में सबसे आगे दिखे।

टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया :विराट

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में मिली शुक्रवार को आठ विकेट की जीत और भारत का नेट रन रेट अफगानिस्तान से आगे पहुंचने के बाद कहा कि यह बहुत जबरदस्त प्रदर्शन था।

विराट ने मैच के बाद कहा,'पिछले मैच की तरह हमने इस बार भी अपने लक्ष्य को हासिल किया। हमने समझा कि टॉस कितना अहम है, हम टॉस जीते और आगे बढ़ते गए। हम 120 या 130 के करीब सोच रहे थे, लेकिन यह तो अच्छा हुआ कि स्कॉटलैंड 100 रनों तक भी नहीं पहुंची। हमारे दिमाग में नेट रन रेट था और हम उसी के मुताबिक चले। जहां तक हमने अभ्यास मैच में बल्लेबाजी की थी, वहां पर हमने पावरप्ले में अच्छा खेला, हम बस अच्छी गेंदबाजी करना चाहते थे कि बल्लेबाज अपना काम करें। शमी ने अच्छी गेंदबाजी की, यही नहीं पूरी टीम के गेंदबाजों ने भी।'

आज अपने जन्मदिन पर मिली जीत के तोहफे के सम्बन्ध में पूछने पर विराट ने हंसते हुए कहा,'जहां तक मेरे जन्मदिन की बात है तो मेरा परिवार मेरे साथ है, मेरी टीम मेरे साथ है, तो बिल्कुल यही मेरे लिए सबसे ज्यादा अहम है।'

विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट से शुरु होने से पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वह टी-20 की कप्तानी छोड़ रहे हैं। हो सकता है नामीबिया के खिलाफ सोमवार को खेले जाना उनका बतौर कप्तान आखिरी टी-20 मैच हो, लेकिन वह टी-20 की कप्तानी में कई झंड़े गाड़ चुके हैं और एक बल्लेबाज के तौर पर वह आगे टीम के साथ जुड़े रहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख