Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रंगपंचमी पर बनाएं रंगबिरंगी हर दिल अजीज गुलाब का शर्बत

हमें फॉलो करें रंगपंचमी पर बनाएं रंगबिरंगी हर दिल अजीज गुलाब का शर्बत
Summer Drinks
 

सामग्री : 
गुलाब जल, 1 किलो शकर (चाशनी के लिए), 1 चम्मच इलायची पावडर, 1 चम्मच काली मिर्च पावडर और पानी, आइस क्यूब इच्छानुसार। 
 
विधि : 
एक किलो शकर में एक ग्लास पानी मिला लें। अब धीमी आंच पर रखकर उसकी चाशनी तैयार कर लें। एक तार की चाशनी बनने पर गुलाब जल डालें और 4-5 उबाल लेकर आंच से उतार दें। अब उसमें इलायची एवं काली मिर्च डालकर ‍मिक्स करें और ठंडा होने दें। 
 
पूरी तरह मिश्रण ठंडा होने पर कांच की बोलत में भर दें और ढक्कन पैक करके रख दें। जब भी उपयोग में लाना हो तब 10 से 40 एमएल की मात्रा एक ग्लास पानी में मिलाकर इसमें एक-दो आइस क्यूब डालें और सेवन करें। यह गुलाब का शर्बत सेवन करने से शरीर में होने वाली जलन, अधिक प्यास को नष्ट करके शरीर को शीतलता प्रदान करता है। होली पर बनाया गया गुलाब का यह शर्बत करेगा रंगबिरंगी Holi का मजा दोगुना।
 
नोट : अगर आप चाहे तो इसमें गुलाब की ताजी पत्तियां पीसकर और मिलाकर शर्बत का स्वाद ज्यादा बढ़ा सकते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मूर्ख दिवस पर कविता : अप्रैल फूल डे पर कढ़ी महात्म्य!