Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर बाजारों में गिरावट के बीच क्या बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

एफआईआई की बिकवाली को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा माहौल है, जहां निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर बाजारों में गिरावट के बीच क्या बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (15:30 IST)
Nirmala Sitharaman say: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि भारत में निवेश करने वालों को अच्छा रिटर्न (Return) मिल रहा है और वे मुनाफावसूली कर रहे हैं। सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा माहौल है, जहां निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है।ALSO READ: शेयर बाजार में 8वें दिन भी गिरावट, निवेशकों को 25.31 लाख करोड़ का नुकसान
 
महंगाई से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा : सीतारमण ने महंगाई से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार के आपूर्ति बढ़ाने के उपायों और भारतीय रिजर्व बैंक की मांग पक्ष प्रबंधन की पहल मूल्यवृद्धि को नियंत्रित करने के लिए मिलकर काम कर रही है। वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि वैश्विक अस्थिरता के समय में एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) अपने मूल देश वापस चले जाते हैं, जो ज्यादातर अमेरिकी है। यही स्थिति अभी देखने को मिल रही है।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex 76385 अंक पर पहुंचा, Nifty भी चढ़ा
 
भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था : उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और यह स्थिति आगे भी जारी रहेगी। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने कहा कि सरकार जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) दायरे को 5 लाख रुपए से बढ़ाने पर 'सक्रिय रूप से विचार'  कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बागेश्वर धाम पहली बार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, भव्य हो रही तैयारी