शिखर से फिसला सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर

Webdunia
मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (16:40 IST)
मुंबई। तेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों पर बने दबाव तथा धातु क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली के मिश्रित प्रभाव से बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को पूरे दिन कभी उतार, कभी चढ़ाव में रहने के बाद अंतत: गत दिवस के ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर से फिसलता हुआ 26.09 अंक की गिरावट में 37,665.80 अंक पर बंद हुआ।


इससे पहले शुरुआती कारोबार में ही इसने 37,876.87 अंक के कारोबार के दौरान के सर्वकालिक उच्च स्तर को भी छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.35 अंक की तेजी के साथ 11,389.45 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह भी एक समय 11,428.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने में कामयाब रहा। तेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। कमजोर तिमाही परिणाम से सेंसेक्स  की कंपनियों में अदानी पोर्ट्स के शेयर साढ़े छह प्रतिशत लुढ़क गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, ओएनजीसी, भारतीय स्टेट बैंक और सनफार्मा ने भी बाजार पर दबाव बनाया।

धातु क्षेत्र में लिवाली से टाटा स्टील के शेयर साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा चढ़े। एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, वेदांता, मारुति सुजुकी और यस बैंक के शेयर भी एक से डेढ़ प्रतिशत तक की बढ़त में रहे, लेकिन ये बाजार को हरे निशान में रखने में कामयाब नहीं रहे।

सेंसेक्स 157.32 अंक की तेजी में 37,849.21 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 37,876.87 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर तथा 37,586.88 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.07 प्रतिशत यानी 26.09 अंक फिसलकर 37,665.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 14 के हरे निशान में रहे।

निफ्टी 36.05 अंक चढ़कर 11,423.15 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 11,428.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद पूरे दिन इसमें भी उतार-चढ़ाव बना रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 11,359.70 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.02 प्रतिशत यानी 2.35 अंक ऊपर 11,389.45 अंक पर बंद हुआ जो इसका नया रिकॉर्ड है। निफ्टी की 50 में से 22 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 28 के लाल निशान में रहे।

मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 0.18 प्रतिशत लुढ़ककर 16,219.24 अंक पर और स्मॉलकैप 0.22 प्रतिशत टूटकर 16,862.46 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,875 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,467 के शेयर गिरावट में और 1,260 के बढ़त में रहे जबकि 148 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख