ट्रंप की चिंता में लाल हुआ शेयर बाजार

Webdunia
गुरुवार, 18 मई 2017 (17:04 IST)
मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण दुनिया के लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजारों के साथ घरेलू स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखी गई। 
सोमवार से बुधवार तक लगातार नई ऊंचाइयों को छूने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत यानी 223.98 अंक गिरकर 30.434.79 अंक पर आ गया। गत दिवस यह अब तक के रिकॉर्ड स्तर 30,658.77 अंक पर बंद हुआ था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.01 फीसदी यानी 96.30 अंक टूटकर 9,429.45 अंक पर आ गया। बुधवार को यह भी 9,525.75 अंक के अब तक रिकॉर्ड स्तर पर रहा था। इन खबरों के बाद कि ट्रंप ने पिछले साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी और उनके कई सहयोगियों के रूसी अधिकारियों के साथ गुपचुप संबंध हैं, निवेशकों में बाजार को लेकर आशंका व्याप्त है, इसलिए वे शेयरों में जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं हैं और बिकवाल बने हुए हैं।
 
एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.62 प्रतिशत और जापान का निक्की 1.32 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में भी शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.91 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 1.32 प्रतिशत की गिरावट में रहे।
 
घरेलू स्तर पर भी चौतरफा बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियां और निफ्टी की 51 में से 45 कंपनियां लाल निशान में रहीं। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स के शेयर ढाई फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए। एक्सिस बैंक में दो प्रतिशत से अधिक और डॉ. रेड्डीज लैब में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के 20 समूहों में आईटी और टेक को छोड़कर अन्य 18 समूह गिरावट में रहे। रियलिटी का सूचकांक 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटा। बेसिक मटिरियल्स और धातु समूह ढाई प्रतिशत से ज्यादा तथा पूंजीगत वस्तुएं, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और पावर समूहों में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

Sourav murder case में 1000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल, 36 गवाहों के बयान, क्या है साहिल और मुस्कान की साजिश का सच

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

Nuclear Blackmail : कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

पाकिस्तानी अधिकारियों का दावा, भारतीय ड्रोन हमलों और गोलीबारी में 7 लोगों की मौत

LIVE: पाकिस्तान को PM मोदी की चेतावनी- टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते, पानी और खून साथ नहीं बह सकते, अब बात सिर्फ PoK पर होगी

अगला लेख