मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर लगभग पूरे दिन हरे निशान में रहने के बाद धातु तथा बैंकिंग समूहों की कंपनियों में बिकवाली के दबाव में अंतिम समय में गोता लगाता हुआ घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 0.13 प्रतिशत यानी 44.43 अंक लुढ़ककर 33,307.14 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.15 प्रतिशत यानी 15.80 अंक की गिरावट में 10,226.85 अंक पर रहा। पिछले 8 कारोबारी दिवस में से 7 में दोनों प्रमुख सूचकांक टूटे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धातुओं की कीमतों में गिरावट से सेंसेक्स में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 4.50 प्रतिशत की गिरावट रही।
अदानी पोर्ट्स के शेयर भी 2 फीसदी से अधिक टूटे। अमेरिकी के चीन और यूरोप से स्टील और एल्युमीनियम आयात पर प्रतिबंध बढ़ाने की घोषणा के बाद से ही धातु समूह दबाव में है। बीएसई में धातु समूह में सर्वाधिक करीब 2 फीसदी की गिरावट रही। बैंकों में घोटालों के मद्देनजर यह समूह भी गिरावट में रहा।
एक्सिस बैंक के शेयर करीब 3 प्रतिशत लुढ़के। सेंसेक्स 113.48 अंक चढ़कर 33,465.05 अंक पर खुला। कुछ देर के लिए शुरुआती कारोबार में ही यह लाल निशान में चला गया, लेकिन इसके बाद बाजार में धारणा सकारात्मक रही। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शेयर बाजार में 17.88 करोड़ डॉलर का शुद्ध निवेश किया। इससे लगभग पूरे दिन सेंसेक्स हरे निशान में रहा।
इस दौरान यह 33,519.49 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक भी पहुंचा। हालांकि आखिरी घंटे में हुई बिकवाली से यह लाल निशान में उतर गया और 33,256.42 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस के मुकाबले 44.43 अंक लुढ़ककर 33,307.14 अंक पर बंद हुआ।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 0.35 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.30 प्रतिशत की गिरावट में क्रमश: 15,987.27 अंक और 17,305.92 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,871 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,591 में गिरावट और 1,126 में तेजी रही जबकि 154 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। निफ्टी 28.65 अंक की बढ़त में 10,271.30 अंक पर खुला।
कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 10,296.70 अंक और निचला स्तर 10,211.90 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 15.80 अंक लुढ़ककर 10,226.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियों के शेयर गिरावट में और 22 के बढ़त में रहे। (वार्ता)