Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को पिछले 3 दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 875 अंक चढ़ गया। वहीं एनएसई निफ्टी फिर से 24000 अंक के स्तर को पार कर गया। जोरदार तेजी के साथ निवेशकों को एक दिन में 8.97 लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ। दुनिया के अन्य प्रमुख बाजारों में तेजी तथा निचले स्तर पर शेयरों की लिवाली से बाजार में मजबूती आई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 874.94 अंक यानी 1.11 प्रतिशत उछलकर 79,468.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,046.13 अंक चढ़कर 79,639.20 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 304.95 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,297.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 345.15 अंक उछलकर 24,337.70 अंक पर पहुंचा था।
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स और पावरग्रिड तीन-तीन प्रतिशत मजबूत हुए। इसके अलावा टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। इसके उलट नुकसान में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा और टाइटन शामिल हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग उल्लेखनीय रूप से लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी रही। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहे थे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बैंक ऑफ जापान के डिप्टी गवर्नर के वित्तीय अस्थिरता के दौरान ब्याज दर नहीं बढ़ाने के फिर से आश्वासन के बाद वैश्विक बाजारों में उल्लेखनीय तेजी आई।
घरेलू बाजार में चौतरफा लिवाली हुई। रियल्टी क्षेत्र में इंडेक्सशेन लाभ फिर से लागू किए जाने से जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,531.24 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,357.45 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.12 प्रतिशत उछलकर 77.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 166.33 अंक नीचे आया था, जबकि एनएसई निफ्टी 63.05 अंक के नुकसान में रहा था।
निवेशकों को हुआ 8.97 लाख करोड़ रुपए का लाभ : स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी के साथ निवेशकों को एक दिन में 8.97 लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ। इस तेजी के साथ बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,97,352.99 करोड़ रुपए बढ़कर 4,48,57,306.55 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।(एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour