शेयर बाजार में दूसरे दिन भी भाजपा की जीत का जश्न, निफ्टी 21 हजार के करीब

Webdunia
मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 (11:33 IST)
Share market all time high : मध्‍यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की बंपर जीत के बाद लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिखाई दे रही है।  
 
बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 314 अंक उछलकर 69,179 के नए शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 109 अंक चढ़कर 20,795 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा। जल्द ही इसके 21 हजारी होने की संभावना है।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और क्रमश: 4.40 प्रतिशत और 4.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार किया। बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई अन्य प्रमुख लाभ में रहे। वहीं एचसीएल टेक, इंफोसिस और बजाज ऑटो के शेयर नुकसान में रहे।
 
शेयर बाजार एक्सपर्ट सागर अग्रवाल ने बताया कि बाजार अभी चुनाव नतीजों का इंतजार कर रहा था। यह फैसला निवेशकों की इच्छानुरूप आया है। इधर जीडीपी बढ़कर 7 प्रतिशत हो गई, जीएसटी कलेक्लेशन भी 1.50 लाख करोड़ से ज्यादा हुआ। इस वजह से हम दूसरे देशों की अपेक्षा ज्यादा पॉवरफुल हुए हैं साथ ही निवेशकों का भरोसा भी भारतीय बाजारों में बढ़ा है। कच्चे तेल के दाम होने की वजह से भी बाजार में सकारात्मक माहौल दिखाई दे रहा है।
 
उन्होंने कहा कि फिलहाल शेयर बाजार सकारात्मक हुआ है। आने वाले डेढ़ माह इसमें तेजी रहने की संभावनाएं है। इसके बाद लोकसभा चुनावों को देखते हुए बाजार फिर होल्ड पर चला जाएगा। 

बाजार विशेषज्ञ ने कहा कि योगेश बागौरा ने कहा कि 3 राज्यों में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से आई है इससे 2024 के चुनावों में मोदी जी और भाजपा की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। इससे बाजार मजबूत हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट खारिज कर अडाणी को क्लिन चिट दी है। इस वजह से अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर बढ़े। आने वाले समय में अडाणी के शेयरों में भारी तेजी दिखाई दे रही है। फिलहाल निफ्टी 21200 तक जाने की संभावना है। नए निवेशकों को निवेश के लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए। 
 
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 1384 अंक बढ़कर 68865 पर पहुंच गया था। 20 मई 2022 के बाद एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी थी। एफआईआई ने सोमवार को 2,073.21 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। बीएसई की मार्केट कैपिटल बढ़कर 343 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इससे निवेशकों की संपत्ति एक ही दिन में 5.31 लाख करोड़ से बढ़ गई।
Edited by  : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा ने मोदी को सराहा, भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग किया

LIVE: Operation Sindoor को लेकर वायुसेना का बड़ा बयान, ऑपरेशन अभी जारी है

सीजफायर के बाद भी इन मुद्दों को लेकर टेंशन में पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान

भारत पाकिस्तान सीजफायर का क्या होगा शेयर बाजार पर असर?

CM योगी आदित्यनाथ ने शेयर किया पोखरण परमाणु परीक्षण से जुड़ा वीडियो, क्या है इसका अटल जी से कनेक्शन?

अगला लेख
More