Share Market news : कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों और विदेशी कोष की निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट आई। देखते ही देखते सेंसेक्स 500 अंक गिर गया तो निफ्टी में भी बिकवाली का जोर रहा।
कमजोर शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह 10.36 बजे 528 अंक गिरकर 72,569 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 182 अंक गिरकर 21,964 पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयर प्रमुख रूप से घाटे में थे। हालांकि भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान में थे।
तेल कंपनियों के शेयरों में गिरावट : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद तेल बाजार कंपनियों (ओएमसी)- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल और एचपीसीएल के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट आई।
बीएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का शेयर 8.10 प्रतिशत गिरकर 459.60 रुपये पर आ गया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) का शेयर 6.80 प्रतिशत गिरकर 158.40 रुपए पर आ गया।
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका का बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था।
आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 1,356.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि घरेलू निवेशकों द्वारा शेयरों की जमकर खरीदारी की गई। इस वजह से बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 335.39 अंक की बढ़त के साथ 73,097.28 पर बंद हुआ। निफ्टी 148.95 अंक बढ़कर 22,146.65 पर पहुंच गया था।
Edited by : Nrapendra Gupta