Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर बाजार में नहीं गल रही बेईमान कंपनियों की दाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Share market
नई दिल्ली , रविवार, 6 मई 2018 (15:04 IST)
नई दिल्ली। कंपनियों की बेईमानी, कॉर्पोरेट गर्वेनेंस में उनकी चूक को जरा-सी भी छूट नहीं देते हुए घरेलू शेयर बाजार के सतर्क निवेशक पूर्ण पारदर्शिता और नियमों की पूरी अनुपालना की उम्मीद करने लगे हैं।
 
उद्योग संगठन एसोचैम ने रविवार को कहा कि घरेलू शेयर बाजार में अब कंपनियों की कोई भी बेईमानी नजरअंदाज नहीं की जाती है। निवेशक में ऐसी कंपनियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है। निवेशक अब उम्मीद करने लगे हैं कि कंपनियां कॉर्पोरेट गर्वेनेंस की अनुपालना करें और पारदर्शिता का रवैया न अपनाने पर उन्हें सजा भी दे रहे हैं।
 
संगठन ने निवेशकों की जागरूकता को देखते हुए कंपनियों के प्रवर्तकों को सलाह दी है कि वे शेयरधारकों के मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध रहें।
 
संगठन का कहना है कि अब वे दिन गए, जब कोई कंपनी या उसके प्रवर्तक नियम-कायदे का उल्लंघन करने पर भी बच जाते थे। निवेशकों के जागरूक होने और सख्त नियमों के कारण अब कोई भी कंपनी जाने या अनजाने कुछ भी गलत करने का जोखिम नहीं उठा सकती है।
 
इसका उदाहरण पिछले दिनों कई बार सामने आया है जबकि संदहों में घिरी कंपनियों के शेयरों की कीमत में तेज गिरावट आई और उनका बाजार पूंजीकरण काफी घट गया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैश की किल्लत, इन राज्यों में फिर एटीएम खाली, लोग परेशान