शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट, इन सेक्टर्स में भारी बिकवाली, निवेशकों को भारी नुकसान

Webdunia
शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (11:29 IST)
मुंबई। गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का दौर दिखाई दे रहा है। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा वित्तीय, आईटी और पूंजीगत सामान शेयरों में भारी बिकवाली से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 730.17 अंक यानी 1.22 प्रतिशत टूटकर 59,076.11 अंक पर आ गया। शुरुआती कारोबार में सूचकांक गिरावट के साथ खुला और 59,062.72 के निचले स्तर तक गिर गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 201.05 अंक या 1.14 प्रतिशत के नुकसान से 17,388.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
45 निफ्टी शेयरों में अडाणी एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी ट्विन्स (एचडीएफसी एवं एचडीएफसी बैंक) और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में थे।
 
विश्लेषकों के अनुसार, सुस्त एशियाई बाजारों और अमेरिकी बाजार में रात भर के नुकसान ने वित्तीय, बैंकिंग, आईटी और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में भारी बिकवाली की तथा बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट आई।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी के शेयर 2.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे अधिक नुकसान में रहे। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट आई।
 
वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ लाभ में रहा। भारती एयरटेल और मारुति के शेयर भी लाभ में थे। एशियाई बाजारों में, अमेरिकी शेयरों में गिरावट के बाद हांगकांग, शंघाई, टोक्यो और सियोल के बाजारों में गिरावट आई।
 
शेयर बाजार विशेषज्ञ योगेश बागौरा बाजार में आई गिरावट को एक करेक्शन मान रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि अगर निफ्टी आज 17250 के नीचे क्लोज होता है तो यह 16800 तक पहुंच सकता है। इस स्थिति में सेंसेक्स में भी 1500 अंकों की गिरावट आ सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 541.81 अंक की गिरावट के साथ 59,806.28 अंक पर रहा था। वहीं निफ्टी 164.80 अंक टूटकर 17,589.60 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, FII ने शुद्ध रूप से 561.78 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।

निवेशकों को कितना नुकसान : वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से शुक्रवार को शेयर बाजारों में निवेशकों की संपत्ति 2.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,67,539.54 करोड़ रुपए घटकर 2,61,63,222.07 करोड़ रुपए पर आ गया। गुरुवार को बाजार मूल्यांकन 2,64,30,761.61 करोड़ रुपए रहा था।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

संजय राउत ने सीजफायर पर उठाए सवाल, बोले- इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए

India-Pakistan tension : डर और सोशल मीडिया पर सूचनाओं की बाढ़ से मानसिक स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित

पाकिस्तान जानता है हम क्या करने जा रहे हैं, Ceasefire तोड़ा तो...

अब सिर्फ Pok पर होगी बात, PM मोदी की अमेरिका को दो टूक, किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं

4 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, 100 आतंकी ढेर, 35 से 40 सैनिकों की मौत

अगला लेख