बिकवाली से लुढ़का सेंसेक्स

Webdunia
सोमवार, 21 अगस्त 2017 (16:48 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर पर अधिकतर शेयर बाजारों में गिरावट और घरेलू स्तर पर कमजोर निवेश धारणा के बीच इंफोसिस के साथ आईटी, टेक और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार 0.84 प्रतिशत टूटकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए।
 
बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को 0.84 प्रतिशत यानी 265.83 अंक की गिरावट के साथ 31,258.85 अंक पर बंद हुआ, जो 11 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। एनएसई का निफ्टी भी 0.84 प्रतिशत यानी 83.05 अंक नीचे 9,754.35 अंक पर रहा, जो इसका भी 11 अगस्त के बाद का निचला बंद स्तर है।
 
इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिवस कंपनी के शेयरों में सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। इसके शेयर 5.37 प्रतिशत टूटे। इसके शेयरों में गिरावट का लाभ सेंसेक्स में इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को मिला और टीसीएस तथा विप्रो हरे निशान में रहीं, लेकिन इससे बाजार की सकल निवेश धारणा कमजोर हुई है। 
 
सेंसेक्स 85.25 अंक की बढ़त के साथ 31,609.93 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 31,641.81 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में यह हरे निशान में टिक नहीं पाया। कारोबार की समाप्ति से पहले 31,220.53 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ अंतत: 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,258.85 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई के सभी 20 समूहों का सूचकांक लाल निशान में रहा। इनमें आईटी और टेक समूहों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। सेंसेक्स की भी 30 में से 24 और निफ्टी की 51 में से 41 कंपनियों के शेयर टूट गए। निफ्टी भी 26.85 अंक चढ़कर 26.85 अंक पर खुला। 
 
यह 9,884.35 अंक के दिवस के ऊंचे और 9,740.10 अंक के निचले स्तर से होता हुआ कारोबार की समाप्ति पर गत दिवस के मुकाबले 0.84 प्रतिशत नीचे 9,754.35 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,744 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,724 गिरावट में और 863 बढ़त में रहे जबकि 157 के शेयरों के भाव अंतत: अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 1.45 प्रतिशत टूटकर 14,987.43 अंक पर और स्मॉलकैप 0.96 फीसदी की गिरावट में 15,467.87 अंक पर रहा। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

विवादित टिप्पणी को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले- मंत्री विजय शाह अगर मेरी पार्टी में होते तो उन्हें...

Mahindra XEV 9e और BYD Atto की अटकी सांसें, 3 जून को होगी लॉन्च हो रही है Tata Harrier EV

Share Bazaar में लगातार दूसरे दिन गिरावट, Sensex 271 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

गुजरात के मंत्री बच्चूभाई का एक और बेटा गिरफ्तार, 71 करोड़ के मनरेगा घोटाले में पुलिस का एक्शन

Honda Rebel 500 : सस्ती क्रूजर बाइक मचा देगी तहलका, जानिए क्या हैं फीचर्स

अगला लेख