सेंसेक्स लुढ़का, तीन महीने के निचले स्तर पर

Webdunia
बुधवार, 7 मार्च 2018 (20:14 IST)
मुंबई। बैंक घोटालों और अमेरिका की रक्षात्मक व्यापार नीति का असर घरेलू शेयर बाजार पर बुधवार को लगातार छठे दिन देखा गया और बीएसई का सेंसेक्स 284.11 अंक लुढ़ककर तीन महीने के निचले स्तर 33,033.09 अंक पर बंद हुआ।


बैंकिंग के साथ दूरसंचार, पावर, पूंजीगत वस्तुओं और ऊर्जा समूह पर भी दबाव रहा। अदानी पोर्ट्स के शेयर सबसे ज्यादा साढ़े छह प्रतिशत टूटे। भारतीय स्टेट बैंक में करीब चार प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक में लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट रही। एयरटेल के शेयर भी ढाई फीसदी टूटे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 95.05 अंक लुढ़ककर तीन महीने से ज्यादा के निचले स्तर 10,154.20 अंक पर आ गया।

अमेरिका के रक्षात्मक व्यापार नीति अपनाने की आशंका में बाजार पर दबाव है। साथ ही बैंकिंग घोटालों की आंच आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक तक पहुंचने से भी निवेशकों का विश्वास डगमगाया हुआ है। विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स 37.81 अंक फिसलकर 33,279.39 अंक पर खुला और कभी हरे निशान में नहीं लौट पाया।

इसका दिवस का उच्चतम स्तर 33,331.21 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 32,991.14 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़कने के बाद अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 0.85 प्रतिशत यानी 284.11 अंक नीचे 33,033.09 अंक पर बंद हुआ। यह 07 दिसंबर के बाद का इसका निचला बंद स्तर है।

मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 1.32 प्रतिशत लुढ़ककर 15,954.41 अंक पर और स्मॉलकैप 2.16 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,270.49 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 2,665 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,240 के शेयर गिरावट में और 502 के बढ़त में बंद हुए जबकि 123 कंपनियों के शेयर पूरे दिन के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी 16.30 अंक लुढ़ककर 10,232.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 10,243.35 अंक और निचला स्तर 10,141.55 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.93 प्रतिशत यानी 95.05 अंक टूटकर 10,154.20 अंक पर बंद हुआ जो 6 दिसंबर के बाद का इसका निचला स्तर है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा बोले, भविष्‍य में ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे

LIVE: महाराष्‍ट्र में आज घोषणापत्र से जारी करेंगे कांग्रेस और भाजपा

परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

History Of Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संपूर्ण इतिहास, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहे वसंत नाईक

अगला लेख
More