सेंसेक्स 496 अंक उछला, गिरावट से उबरा बाजार

Bombay Stock Exchange
वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (18:25 IST)
Sensex jumped 496 points : वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार लगातार 3 सत्रों से जारी गिरावट के दौर से शुक्रवार को उबर गए। प्रमुख शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स 496 अंक उछल गया जबकि निफ्टी 21600 के स्तर से ऊपर बंद हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 496.37 अंक यानी 0.70 प्रतिशत उछलकर 71,683.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 708.78 अंक तक बढ़कर 71,895.64 पर भी पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 160.15 अंक यानी 0.75 प्रतिशत चढ़कर 21,622.40 अंक पर बंद हुआ।
 
इस तेजी ने स्थानीय बाजारों को पिछले तीन दिनों से जारी बिकवाली से उबरने में मदद की। गिरावट के इस दौर में सेंसेक्स में 2.91 प्रतिशत और निफ्टी में 2.87 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई थी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, निचले भाव पर खरीदारी और उत्साहजनक वैश्विक संकेतों ने बाजार को गिरावट से उबरने में मदद की। 
 
हालांकि निवेशक अभी निराश हैं और तेजी में नरमी आने की उम्मीद कर रहे हैं। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और लार्सन एंड टूब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक में गिरावट का रुख रहा।
 
इस तरह एचडीएफसी बैंक के शेयर में लगातार चौथे सत्र में गिरावट रही। शुक्रवार को भी इसमें 1.08 प्रतिशत की गिरावट आई। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक का शेयर अपेक्षाकृत कमजोर तिमाही नतीजे आने के बाद करीब 10 प्रतिशत तक लुढ़क चुका है।
 
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में इस सप्ताह 885.22 अंक यानी 1.21 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि निफ्टी ने 272.15 अंक यानी 1.24 प्रतिशत का नुकसान झेला। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, मजबूत वैश्विक संकेटों ने निफ्टी में आई हालिया गिरावट थामने में मदद की। कारोबार के अंत तक एक दायरे में ही गतिविधियां केंद्रित रहीं।
 
अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले बीएसई मिडकैप सूचकांक ने 1.69 प्रतिशत की छलांग लगाई जबकि स्मालकैप सूचकांक में 1.06 प्रतिशत की तेजी रही। बाजार के सभी खंडों के सूचकांकों में बढ़त रही। तेल एवं गैस खंड में सर्वाधिक 2.17 प्रतिशत की तेजी देखी गई जबकि धातु खंड में 1.69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त लेने में सफल रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरकर बंद हुए। यूरोप के ज्यादातर बाजार बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
 
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत चढ़कर 79.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 9,901.56 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Accenture भारत में 15000 कर्मचारियों को करेगी प्रमोट, यह IT कंपनी दुनियाभर में चला रही अभियान

भारत का तुर्किए को कड़ा संदेश, पाकिस्तान को समझाओ आतंकवाद रोके

ED लांघ रहा है सारी सीमाएं, Supreme Court ने तमिलनाडु शराब घोटाला मामले की जांच पर लगाई रोक

Gold-Silver Price : सोने में फिर आया उछाल, चांदी भी 1 लाख रुपए के पार, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

ED को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, DMK बोली- BJP की बदनाम करने की साजिश की निकली हवा

अगला लेख