सेंसेक्स 270 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 10 जनवरी 2024 (17:23 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 271.50 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की उछाल के साथ 71,657.71 अंक पर बंद हुआ। इस बीच निफ्टी भी 73.85 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,618.70 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान बाजार एक समय सेंसेक्‍स निचले स्तर पर चला गया था लेकिन अंत में मानक सूचकांकों में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से तेजी आई। बाजार की शुरुआत हल्की रही और कारोबार के दौरान घटबढ़ होती रही। अंत में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 271.50 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,657.71 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक ने 71,110.98 अंक से 71,733.84 अंक के दायरे में कारोबार किया।
 
पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी भी 73.85 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,618.70 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक सूचकांकों में कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है। बाजार को नए संकेतकों का इंतजार है। अमेरिका और भारत में मुद्रास्फीति के आंकड़ों से बाजार को निकट भविष्य में दिशा मिल सकती है।
 
उन्होंने कहा, निवेशकों का ध्यान अब कंपनियों के तिमाही नतीजों पर है। तिमाही आधार पर वृद्धि कम रहने की संभावना है। वाहन, पूंजीगत वस्तुबों और सीमेंट क्षेत्र के लिए उम्मीद मजबूत बनी हुई है। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक 2.69 प्रतिशत लाभ में रही। उसके बाद एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, विप्रो, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाइटन का स्थान रहा।
 
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और नेस्ले शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार मंगलवार को कमोबेश नुकसान में रहे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 990.90 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत घटकर 77.44 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 30.99 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी 31.85 अंक हल्के लाभ में रहे थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान के संबंध में 10 अजीबोगरीब बातें जानकर आप भी हंसेंगे

Operation Sindoor पर बोले पूर्व सेना प्रमुख शंकर रॉयचौधरी, लातों के भूत बातों से नहीं मानते

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

ऑपरेशन सिंदूर में 26 लोगों की मौत, पाकिस्तान के पंजाब में इमरजेंसी

अगर कोई पत्थर फेंके तो उस पर फूल फेंको लेकिन गमले के साथ, Operation Sindoor पर वीरेंद्र सहवाग

अगला लेख
More