Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IT कंपनियों में लिवाली से सेंसेक्स 40000 के पार

हमें फॉलो करें IT कंपनियों में लिवाली से सेंसेक्स 40000 के पार
, गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (17:20 IST)
मुंबई। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 300 अंक से अधिक मजबूत होकर 40 हजार के ऊपर बंद हुआ। मुख्य रूप से आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। 
 
तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में कारोबार के दौरान एक समय 400 अंक से अधिक का उछाल आया था, लेकिन अंत में यह 303.72 अंक यानी 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 40,182.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 40,468.88 और नीचे में 40,062.23 अंक तक गया।
 
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 95.75 अंक यानी 0.82 प्रतिशत उछलकर 11,834.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रहने वालों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा आदि शामिल हैं।
 
टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की 3000 रुपए प्रति इक्विटी के भाव पर 16,000 करोड़ रुपए मूल्य की पुनर्खरीद योजना की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। 
 
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में ओएनजीसी, आईटीसी, पॉवरग्रिड, रिलायंस, एशियन पेंट्स और एल एंड टी शामिल हैं। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई, दक्षिण कोरिया में सोल और जापान के तोक्यो बाजारों में तेजी रही। चीन में हांगकांग नुकसान में रहा।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.62 प्रतिशत मजबूत होकर 42.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए 9 पैसे की बढ़त के साथ 73.24 पर पहुंच गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब खुल सकता है सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला