मुंबई। देश के शेयर बाजारों में दीपावली के बाद भी जोरदार रौनक बनी हुई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी रही और बाम्बे शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स 44 हजार अंक को पार कर गया और निफ्टी 13 हजार अंक की तरफ बढ़ता नजर आया।
बाम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स प्रारंभ में पहले के बंद 43637.98 अंक की तुलना में 457.87 अंक ऊपर 44095.85 अंक के नए शिखर पर खुला और फिर शुरुआत में ही बढ़कर 44161.16 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया।
कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर आ रही खबरें शेयर बाजारों के अनुकूल हैं। सेंसेक्स फिलहाल 43969.14 अंक पर 331.87 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी भी पीछे नहीं रहा। शुरू में 12932.450 अंक पर खुलकर ऊपर 12934.05 तक गया और फिलहाल 12872.70 अंक पर 92.45 अंक ऊंचे में कारोबार कर रहा है। (वार्ता)