Share bazaar News: महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) के चुनाव नतीजों के बाद शेयर बाजार (stock market) में उछाल आ गया है। बंबई शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में निफ्टी 1.55% यानी 370.25 अंक की बढ़त के साथ 24,277.5 पर पहुंच गया जबकि सेंसेक्स 1.59% यानी 1,259.2 अंक की बढ़त के साथ 80,376.32 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की : आज सोमवार, 25 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की है। प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 1.36% और 1.45% की तेजी के साथ खुला। सुबह 9.09 बजे तक सेंसेक्स 1,076.36 अंक की बढ़त के साथ 80,193.47 के स्तर पर खुलकर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 50 346.30 अंकों की तेजी के साथ 24,253.55 पर ट्रेड करता नजर आया।
ALSO READ: शेयर बाजार में उछाल, अडाणी के शेयरों में दूसरे दिन भी गिरावट
बैकिंग शेयरों में तेजी देखी : बैकिंग शेयरों में तेजी देखी गई। बैंक निफ्टी में करीब 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इस तेजी के पीछे प्रमुख रूप से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और ऐक्सिस बैंक जैसे शेयरों में वृद्धि रही। सेक्टोरल आधार पर रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स ने 2.8 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की।
Edited by: Ravindra Gupta