बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 137 अंक टूटा

Webdunia
गुरुवार, 1 मार्च 2018 (19:39 IST)
मुंबई। बड़े बैंकों के साथ इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट में रहा।


बीएसई का सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत यानी 137.10 अंक टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर 34,046.94 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.33 प्रतिशत यानी 34.50 अंक की गिरावट में 10,458.35 अंक पर आ गया। यह दोनों सूचकांकों का एक सप्ताह से का निचला स्तर है। चौतरफा बिकवाली के बीच आईसीआईसीआई बैंक ने ढाई प्रतिशत से ज्यादा और भारतीय स्टेट बैंक ने सवा दो प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाया।

तेल एवं गैस तथा एफएमसीजी समूहों की मामूली बढ़त को छोड़कर अन्य समूहों में गिरावट रही। धातु और बैंकिंग समूहों पर सर्वाधिक दबाव रहा। बिकवाली के कारण शेयर बाजार पर शुरू से ही दबाव रहा। सेंसेक्स 42.82 अंक लुढ़ककर 34,141.22 अंक पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही 34,278.63 अंक के दिवस के उच्चतम पर पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन इसके बाद बिकवाली बाजार पर हावी हो गई।

धीरे-धीरे सूचकांक की गिरावट बढ़ती गई। कारोबार की समाप्ति से पहले 34,015.79 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 137.10 अंक नीचे 34,046.94 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 12.90 अंक की गिरावट में 10,479.95 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान 10,525.50 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,447.15 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 34.50 अंक नीचे 10,458.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कुल 2,854 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ।

इनमें 1,539 में गिरावट और 1,169 में बढ़त रही जबकि 156 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.61 प्रतिशत टूटकर 16,461.27 अंक पर और स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत लुढ़ककर 18,084.94 अंक पर आ गया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

देश में कड़ी सुरक्षा के बीच 5,400 से अधिक केंद्रों पर आयोजित हुई NEET-UG

एजाज खान पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, दर्ज हुआ मामला

विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक, भारत को दोस्त चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं

ओडिशा में ट्रैक्‍टर पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के CM साय बोले- नक्सलवाद का होगा खात्मा, बस्तर बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र

अगला लेख
More