मुंबई। घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारणा और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को 0.58 प्रतिशत यानी 198.94 अंक चढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 34,352.79 अंक पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.61 प्रतिशत यानी 64.75 अंक की बढ़त के साथ 10,623.60 अंक के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बाजार में चौतरफा लिवाली रही। सबसे ज्यादा करीब डेढ़ प्रतिशत की बढ़त आईटी समूह में देखी गई। पूंजीगत वस्तुओं और स्वास्थ्य समूहों के सूचकांक भी एक फीसदी से अधिक चढ़े। दूरसंचार को छोड़कर बीएसई के अन्य 19 समूह हरे निशान में रहे।
दोनों प्रमुख सूचकांकों में कोल इंडिया में सर्वाधिक तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा करीब साढ़े चार प्रतिशत की गिरावट देखी गई। एयरटेल के दबाव में दूरसंचार समूह का सूचकांक ढाई प्रतिशत से अधिक फिसल गया। सेंसेक्स से बाहर की दूरसंचार कंपनियों में आइडिया के शेयर 5.32 फीसदी टूटे। यह बीएसई में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली कंपनी भी रही।
सेंसेक्स 62.48 अंक चढ़कर 34,216.33 अंक पर खुला और खुलते ही पहली बार 34,300 अंक के पार पहुंच गया। इसके बाद बाजार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। चौतरफा लिवाली के जोर पर धीरे-धीरे इसकी बढ़त मजबूत होती गई। कारोबार की समाप्ति से पहले 34,385.67 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 198.94 अंक ऊपर 34,352.79 अंक पर रहा जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।
निफ्टी भी 32.85 अंक की बढ़त के साथ 10,591.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 10,588.55 अंक और उच्चतम स्तर 10,631.20 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 64.75 अंक ऊपर 10,623.60 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 37 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 13 के लाल निशान में बंद हुए।
मझौली और छोटी कंपनियों में ज्यादा तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.98 प्रतिशत की बढ़त में 18,247.55 अंक और स्मॉलकैप 0.97 प्रतिशत यानी चढ़कर 19,895.77 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3,120 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,774 में लिवाली और 1,167 में बिकवाली का जोर रहा, जबकि अन्य 179 के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)