सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी में तेजी

Webdunia
मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (19:23 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच निवेशकों के सतर्कता बरतने तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के बिकवाल बनने से मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शिखर से फिसलता हुआ 24.48 अंकों की गिरावट से 32,609.16 अंक पर आ गया।
 
हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपनी बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहा और यह 3.60 अंक की मामूली तेजी के साथ अब तक के रिकॉर्ड स्तर 10,234.45 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी आज गिरावट में 10,227.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,212.60 अंक के निचले स्तर से होता हुआ 10,251.85 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार समाप्ति के समय यह 0.04 प्रतिशत की मजबूती में 10,234.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 24 कंपनियां हरे निशान में और 25 लाल निशान में रहीं जबकि एक अपरिवर्तित रही।
 
सेंसेक्स की शुरुआत निफ्टी के विपरीत तेजी में हुई और यह 32,654.41 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 32,699.86 अंक के उच्चतम स्तर तक गया, लेकिन दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में यह लुढ़ककर 32,556.74 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया और कारोबार समाप्ति के समय 0.08 फीसदी की गिरावट में 32,609.116 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 12 कंपनियां हरे निशान में रहीं और शेष 18 लाल निशान में रहीं।
 
बीएसई के 20 समूहों में से चार समूहों का सूचकांक गिरावट में रहा। एफपीआई ने आज पूंजी बाजार में 17.01 करोड़ डॉलर के शेयर और डेट की बिकवाली की। बाजार पर दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली का दबाव रहा लेकिन निवेश का माहौल कुल मिलाकर सकारात्मक है।
 
बड़ी कंपनियों की तुलना में मंझोली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर अधिक रहा। बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.53 प्रतिशत की गिरावट में क्रमश: 16,114.50 अंक और 17,066.11 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 2,805 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,375 के शेयर हरे और 1,301 के लाल निशान में रहे जबकि 129 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

'टाइम100 फिलैंथ्रॉपी 2025' की वैश्विक सूची में शामिल मुकेश और नीता अंबानी

भोपाल में 31 मई को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, PM मोदी करेंगे संबोधित

Delhi: पार्षद बॉबी किन्नर ने आप छोड़ी, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में हुईं शामिल

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

अगला लेख