सेंसेक्स में मामूली गिरावट

Webdunia
गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (17:08 IST)
मुंबई। आईटीसी और रिलांयस जैसे दिग्गज कंपनियों के साथ बैंकिंग कंपनियों में गिरावट तथा दवा कंपनियों में जबरदस्त तेजी के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन मामूली गिरावट रही। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30.47 अंक फिसलकर 32,370.04 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.25 अंक की गिरावट के साथ 10,121.90 अंक पर आ गया। डॉ. रेड्डीज लैब के हैदराबाद स्थित टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर नंबर एक की अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासक द्वारा जांच में कोई खामी नहीं पाए जाने की रिपोर्ट आने के बाद उसके शेयर आज लगभग साढ़े सात प्रतिशत की बढ़त में रहे। 
 
यह सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही। दवा कंपनियों के प्रति बने सकारात्मक माहौल के बीच सेंसेक्स में शामिल चारों दवा कंपनियां शीर्ष चार में रहीं। सिप्ला ने करीब चार प्रतिशत, ल्युपिन ने तीन प्रतिशत और सनफार्मा ने ढाई प्रतिशत का मुनाफा कमाया। रियलिटी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और बैंकिंग सेक्टर की कंपनियों पर दबाव रहा। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर करीब दो प्रतिशत फिसल गए। 
 
वैश्विक स्तर से मिला मिश्रित रुख के बीच सेंसेक्स 5.91 अंक की तेजी के साथ 32,406.42 अंक पर खुला। आरंभिक घंटे में इसमें काफी उतार-चढ़ाव रहा और इसने 32,462.61 अंक के दिवस के उच्चतम और 32,164.42 अंक के निचले स्तर को छुआ। 
 
दवा कंपनियों में हुई लिवाली ने बाजार को संभालने की कोशिश की और आखिरी घंटे में कुछ देर के लिए यह हरे निशान में भी आया, लेकिन, अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.09 प्रतिशत यानी 30.47 अंक की गिरावट के साथ 32,370.04 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी 1.55 अंक फिसलकर 10,139.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 10,158.90 अंक और निचला स्तर 10,058.60 अंक रहा। एक बार लाल निशान में जाने के बाद यह कभी हरे निशान में नहीं आ पाया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.19 प्रतिशत यानी 19.25 अंक टूटकर 10,121.90 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,714 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,564 के शेयर बढ़त में और एक हजार के गिरावट में रहे। वहीं 150 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली ज्यादा रही। बीएसई का मिडकैप 0.34 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.51 प्रतिशत लुढ़क गया। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन और पाकिस्तान को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

सशक्त नारी से ही प्रदेश और देश बन रहा सशक्त और समृद्ध : डॉ. मोहन यादव

UP में बड़ी नकल का खुलासा, प्रिंसीपल के घर में दे रहे थे परीक्षा, उत्तर पुस्तिका समेत 14 लोग गिरफ्तार

भाजपा के लिए काम कर रहे हैं कांग्रेस नेता, राहुल गांधी ने दी कड़ी चेतावनी

महिला दिवस पर कांग्रेस ने पंजाब की AAP सरकार को याद दिलाया यह वादा

सभी देखें

नवीनतम

रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार

भोपाल में कांग्रेस का मंच टूटा, कई नेता गंभीर घायल, प्रदर्शन बना रस्म अदायगी

असम सरकार ने पेश किया 2.63 लाख करोड़ रुपए का बजट, पेशेवर कर से छूट का प्रस्ताव

भारत के ICC चैंपियन बनते ही क्‍यों देशभर के इन राज्‍यों में भड़की हिंसा की आग?

हिमाचल में बारिश का येलो अलर्ट, ओडिशा में पारा 40 के पार जाने की संभावना

अगला लेख
More