Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

लगातार दूसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स 462 अंक उछला, निफ्टी भी 143 अंक चढ़ा

हमें फॉलो करें लगातार दूसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स 462 अंक उछला, निफ्टी भी 143 अंक चढ़ा
, शुक्रवार, 24 जून 2022 (17:57 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 462.26 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.60 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,699.25 अंक पर बंद हुआ। वाहन, बैंक और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।

पिछले दो सप्ताह की गिरावट के बाद दोनों मानक सूचकांक साप्ताहिक आधार पर लाभ में रहे। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 462.26 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की उछाल के साथ 52,727.98 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मानक सूचकांक 644.15 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.60 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,699.25 अंक पर बंद हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक बाजार में मजबूत रुख और जिंसों की कीमतों में गिरावट के साथ घरेलू बाजार ने सकारात्मक रुख बनाए रखा। बाजार को सूचना प्रौद्योगिकी के शेयरों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में मजबूत लिवाली से समर्थन मिला।

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 4.28 प्रतिशत चढ़ गया। इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, मूर्ति, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, विप्रो और सन फार्मा के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के शोध उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा, मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। वित्त, धातु और सरकारी बैंक शेयरों में लाभ से बाजार को समर्थन मिला।

इसके अलावा बीएसई का स्मॉलकैप 1.60 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 1.53 प्रतिशत चढ़ गया। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 2.66 प्रतिशत यानी 1,367 अंक चढ़ा। इससे पहले, लगातार दो सप्ताह इसमें गिरावट रही थी। एनएसई निफ्टी भी 2.64 प्रतिशत यानी 405.75 अंक चढ़ा।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी मजबूती के साथ बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान मजबूती रही। अमेरिकी शेयर बाजार भी गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.11 प्रतिशत चढ़कर 111.27 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी बाजार में निकासी का सिलसिला जारी है। उन्होंने गुरुवार को 2,319.06 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra Political Crisis : उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं बीमार था और कुछ लोगों ने दुआ की कि मैं ठीक न होऊं...