बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 581 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटा

Webdunia
गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (16:54 IST)
मुंबई। अमेरिकी फेड रिजर्व के मार्च से ब्याज दरों में वृद्धि शुरू करने तथा आसमान छूती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए नीतियों को और अधिक सख्त बनाने के संकेत से वैश्विक बाजार में भारी गिरावट के रुख से हताश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त बिकवाली के दबाव में आज घरेलू शेयर बाजार एक माह के निचले स्तर पर आ गया।

टीसीएस, टाटा स्टील, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, एलटी, एनटीपीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 581.21 अंक लुढ़ककर एक माह के निचले स्तर 57276.94 अंक पर आ गया।

इससे पूर्व यह पिछले वर्ष 27 दिसंबर को 57420.24 अंक पर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 169.80 अंक का गोता लगाकर 17108.15 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप भी 1.25 फीसदी टूटकर 23,942.10 अंक और स्मॉलकैप 0.82 फीसदी गिरकर 28,633.52 अंक पर रहा।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपने नए अपडेट में संकेत दिया है कि मार्च में अमेरिकी ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना है। साथ ही उसने अपनी परिसंपत्ति होल्डिंग्स में महत्वपूर्ण कमी शुरू करने से पहले उस महीने अपनी बॉन्ड खरीद को समाप्त करने की योजना की भी पुष्टि की।

इससे हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली से वैश्विक बाजार धराशायी हो गया। जर्मनी का डैक्स 0.67, जापान का निक्केई 3.11, हांगकांग का हैंगसैंग 1.99 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.78 प्रतिशत गिर गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त रही।

इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखा गया। इस दौरान वित्त, ऑटों और बैंकिंग समूह की 0.97 फीसदी की तेजी को छोड़कर बीएसई के शेष 16 समूह गिर गए। सबसे बड़ी 3.10 फीसदी की गिरावट आईटी समूह में रही।

इसके बाद बेसिक मैटेरियल्स 0.98, सीडीजीएस 0.92, ऊर्जा 1.11, एफएमसीजी 0.83, हेल्थकेयर 1.80, इंडस्ट्रियल्स 0.82, दूरसंचार 1.14, यूटिलिटीज 0.79, कैपिटल गुड्स 0.79, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.58, धातु 0.38, तेल एवं गैस 0.54, पावर 0.82, रियल्टी 1.70 और टेक समूह के शेयर 2.75 फीसदी टूटे।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

हमारे सभी सैन्य अड्डे, प्रणालियां पूरी तरह चालू हैं : भारतीय वायुसेना

मरियम नवाज ने जाना भारतीय हमलों में घायल पाकिस्तानी सैनिकों का हाल

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में ब्लैकआउट, सीमावर्ती इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल

Opration sindur: बुद्ध के देश में युद्ध का विकल्प भी खुला है, पाक को मोदी की वार्निंग

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ नई नीति, परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

अगला लेख
More