Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

निवेशकों की सतर्कता से शेयर बाजार में मामूली गिरावट

हमें फॉलो करें निवेशकों की सतर्कता से शेयर बाजार में मामूली गिरावट
, गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (16:56 IST)
मुंबई। देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के लगातार बढ़ रहे मामले और मासिक वायदा सौदा निपटान के बीच निवेशकों की सतर्कता से आज शेयर बाजार मामूली गिरावट लेकर सपाट बंद हुआ।

रिलायंस, टाटा स्टील, मारुति, एसबीआई, आईटीसी, एलटी और भारती एयरटेल जैसी दिग्गजों कंपनियों में हुई बिकवाली का दबाव आज शेयर बाजार पर देखा गया। साथ ही महीने के अंतिम गुरुवार को बाजार में वायदा सौदों का निपटान होता है। इसका असर भी बाजार पर रहा।

इस दौरान बीएसई की तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.17 अंक उतरकर 57,794.32 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 9.65 अंक नीचे 17,203.95 अंक पर सपाट रहा।

दिग्गज और मझौली कंपनियों में जहां बिकवाली हुई वहीं छोटी कंपनियों में लिवाली देखी गई। इस दौरान मिडकैप 0.22 फीसदी टूटकर 24,630.81 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत चढ़कर 29,121.04 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3460 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1853 में तेजी जबकि 1509 में मंदी रही वहीं 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 27 कंपनियों के शेयर गिरे जबकि 23 के भाव चढ़ गए।

बीएसई में बेसिक मैटेरियल्स, सीडीजीएस, वित्त, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, ऑटो, कैपिटल गुड्स, धातु, तेल एवं गैस, पावर, रियल्टी और ऊर्जा समूह के शेयर 1.62 प्रतिशत तक गिर गए वहीं एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, दूरसंचार, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और टेक 0.96 प्रतिशत तक मजबूत रहे।

सेंसेक्स करीब 51 अंक कमजोर रहकर 57,755.40 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 57,578.99 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। लिवाली होने से दोपहर पूर्व यह 58,010.03 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में कामयाब रहा। अंत में पिछले दिवस के 57,806.49 अंक की तुलना में 0.02 फीसदी फिसलकर 57,794.32 अंक पर रहा।

निफ्टी लगभग 12 अंक फिसलकर 17,201.45 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 17,146.35 अंक के न्यूनतम और 17,264.05 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में 0.06 फीसदी उतरकर 17,203.95 अंक पर रहा।

इस दौरान रिलायंस 1.94, टाटा स्टील 1.34, मारुति 0.82, बजाज फाइनेंस 0.63, एसबीआई 0.54, सन फार्मा 0.47, अल्ट्रासिमको 0.43, बजाज फिनसर्व 0.39, आईटीसी 0.37, एलटी 0.27, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.27, नेस्ले इंडिया 0.24, एशियन पेंट 0.14 और कोटक बैंक ने 0.06 प्रतिशत का नुकसान उठाया।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नकली परीक्षार्थियों से परीक्षा दिलाने वाले एक गिरोह के 18 लोग गिरफ्तार