सेंसेक्स 38 हजार अंक के पार, निफ्टी भी चढ़ा

Webdunia
गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (16:37 IST)
मुंबई। बीएसई का सेंसेक्स गत दिवस की गिरावट से उबरता हुआ आज 268.95 अंक यानी 0.71 प्रतिशत चढ़कर 38,140.47 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स 5 मार्च के बाद पहली बार 38 हजार अंक से ऊपर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.85 अंक की तेजी के साथ 11,215.45 अंक पर रहा।

एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही यह हरे निशान में लौट आया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक तेजी देखी गई।

इसके साथ यूरोपीय बाजारों की तेजी से भी घरेलू बाजारों को समर्थन मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक की बाजार की बढ़त में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सेंसेक्स में स्टेट बैंक का शेयर सवा तीन फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के करीब तीन फीसदी तथा टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयर दो फीसदी से अधिक लुढ़क गए। एक्सिस बैंक में करीब चार प्रतिशत की गिरावट रही। आईटी, टेक और दूरसंचार समूहों में गिरावट रही।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,783.29 अंक पर और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत चढ़कर 12,996.12 अंक पर बंद हुआ। एशिया में जापान का निक्की 0.58 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.56 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.24 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.82 प्रतिशत की तेजी रही।

यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.62 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.54 प्रतिशत मजबूत हुआ। सेंसेक्स 56.60 अंक की मजबूती के साथ 37,814.92 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 37,738.59 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद यह हरे निशान में लौट आया।

बीच कारोबार में 38,225.03 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.71 प्रतिशत ऊपर 38,140.47 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,812 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,453 में लिवाली और 1,205 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 154 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
निफ्टी 2.40 अंक की तेजी के साथ 11,135 अंक पर खुला। यह ऊपर 11,239.80 अंक तक और नीचे 11,103.15 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 11,215.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 37 के शेयरों में लिवाली और अन्य 12 में बिकवाली का जोर रहा जबकि भारती इंफ्राटेल का शेयर अपरिवर्तित बंद हुआ।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

ईरान के बंदरगाह पर हुए विस्फोट में 40 की मौत, 1000 लोग घायल

70 साल बाद पहली बार मंदिर परिसर से बाहर निकलेंगे हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी, रामलला के करेंगे दर्शन

Indore में एमपी टेक ग्रो कॉन्क्लेव 2025, CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- 20000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव, 75 हजार नौकरियों की संभावनाएं

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

अगला लेख
More