मुंबई। शेयर बाजार के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी में बढ़त देखने को मिली।इसी तरह निफ्टी 187.20 अंक या 2.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,181.05 अंक पर था।
हालांकि कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के चलते आर्थिक गिरावट को लेकर कारोबारियों में चिंता बनी हुई है। शुरुआती कारोबार के दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 31,400.36 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 639.83 अंक या 2.08 प्रतिशत बढ़कर 31,329.85 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह एनएसई निफ्टी 187.20 अंक या 2.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,181.05 अंक पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक बढ़ने वाले शेयर सन फार्मा, एलएंडटी, एचयूएल, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक रहे। दूसरी ओर ओएनजीसी, मारुति, कोटक बैंक और टाइटन में गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स सोमवार को पिछले सत्र में 469.60 अंक या 1.51 प्रतिशत गिरकर 30,690.02 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 118.05 अंक या 1.30 प्रतिशत गिरकर 8,993.85 पर बंद हुआ। अंबेडकर जयंती के अवसर पर मंगलवार को बाजार बंद थे। (भाषा)