राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति बनाए रखने के पक्ष में होने से अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने की संभावना है। इसी बीच सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 483.24 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के बाद 41,300.98 के स्तर पर खुला।
खबरों के अनुसार, ईरान-अमेरिका तनाव कम होने की संभावना से शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 483.24 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के बाद 41,300.98 के स्तर पर खुला। इसी संभावना से क्रूड तेल भी सस्ता हुआ और 4 प्रतिशत गिरकर ब्रेंट 65 डॉलर के करीब पहुंचा, जबकि सोने की चमक घटी और सोने का भाव 7 साल की ऊंचाई से नीचे आया।
निवेशकों ने इस अनुमान पर दांव लगाया कि पश्चिम एशिया में तनाव अब और नहीं बढ़ेगा। जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफ्राटेल, आईओसी, इंडसइंड बैंक, जी लिमिटेड, बीपीसीएल, एसबीआई, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले।
आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक, आईटी, ऑटो, रियल्टी, मेटल, मीडिया और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। डॉलर के मुकाबले आज रुपया 27 पैसे की बढ़त के बाद 71.43 के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन भी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.70 के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार को निफ्टी 95 अंक और सेंसेक्स 341 अंक सुधरकर बंद हुआ था। सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 40,818 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 28 अंक गिरकर 12,025 पर बंद हुआ था।