Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शिखर से फिसला बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के

हमें फॉलो करें शिखर से फिसला बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के
, सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (17:04 IST)
मुंबई। ऊर्जा क्षेत्र के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला सोमवार को थम गया और बीएसई का सेंसेक्स 38.88 अंक यानी 0.09 प्रतिशत लुढ़ककर 41,642.66 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.65 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट में 12,266.15 अंक पर बंद हुआ।

पिछले 4 कारोबारी दिवस लगातार नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने वाला सेंसेक्स आज गिरावट में खुला और एक समय 300 अंक से ज्यादा उतर गया था। आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में आखिरी समय में हुई लिवाली ने बाजार को संभालने की कोशिश की और इस कारण इसकी गिरावट अंतत: कुछ कम रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.65 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट में 12,266.15 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत टूटकर 14,822.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत की गिरावट में 13,382.03 अंक पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के साथ ही भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी ने भी सेंसेक्स पर दबाव बनाया। बीएसई में ऊर्जा समूह का सूचकांक सवा फीसदी से अधिक टूटा। रियलिटी और एफएमसीजी समूहों में तकरीबन आधी फीसदी की गिरावट रही।

सेंसेक्स 133.28 अंक फिसलकर 41,548.26 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में कुछ समय के लिए हरे निशान में आते हुए यह 41,701.62 अंक पर भी पहुंचा, लेकिन बिकवाली के दबाव में लुढ़कता हुआ 41,474.61 अंक तक उतर गया। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 38.88 अंक नीचे 41,642.66 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,721 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,398 में गिरावट और 1,118 में तेजी रही जबकि 205 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी 36.35 अंक टूटकर 12,235.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 12,287.15 अंक और न्यूनतम स्तर 12,213.25 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 5.65 अंक उतरकर 12,266.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 21 के गिरावट में रहे, जबकि एक के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

jharkhand assembly election results 2019 : झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम : दलीय स्थिति